रायपुर। रायपुर में फिर बुलडोजर वाली कार्रवाई देखने को मिली। नगर निगम ने सडक़ पर अवैध दुकान लगाने वालों पर शुक्रवार को कार्रवाई की। लगातार शिकायत मिल रही है कि रोड पर दुकानें लगने की वजह से सडक़ संकरी हो गई है। इस वजह से जाम भी लग रहा था।
नगर निगम ने पहले भी सडक़ पर दुकानें लगाने वाले लोगों को हिदायत दी थी कि वे दुकान हटा लें। लगातार अपील के बाद भी ठेले-गुमटी लगाने पर निगम अमले ने एक्शन लिया। शहर के अलग-अलग इलाकों में बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया गया।
जोन 6 की टीम ने संतोषी नगर चौक से बोरिया रोड तक कार्रवाई की। सडक़ के दोनों ओर अवैध रूप से लगाई दुकानों को हटाया गया। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों का सामान बाहर तक रख दिया था, जिसे निगम ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही 7-8 ठेले गुमटियों को भी सडक़ सीमा से हटाया गया। इसी तरह जोन 5 की टीम ने लाखे नगर चौक से सुंदर नगर चौक तक कार्रवाई करते हुए दुकानों को हटाया। सडक़ किनारे लगाई गई जूस की दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। सडक़ के दोनों ओर दुकानें हटाने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर दिखी। रायपुर निगम अमला रात को भी सडक़ से अवैध दुकानों को हटाने की कार्रवाई करता रहा। जोन 5 की टीम रात 8 बजे पुलिस बल के साथ अश्विनी नगर में कार्रवाई करते दिखी।
स्वच्छता अभियान के तहत जोन और स्वास्थ्य अधिकारी फील्ड पर जाकर सर्वे कर रहे हैं। जोन 10 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अमलीडीह की मुख्य सडक़ पर गंदगी फैलाने वाले 15 दुकानदारों से 1850 रुपए जुर्माना वसूल किया। जांच के दौरान जोन 4 के अफसरों ने वार्ड-57 में कंस्ट्रक्शन के दौरान नियम पालन नहीं करने पर कार्रवाई की। भवन स्वामी तखतमल से सडक़ पर मलबा फैलाने पर 3000 रुपए और ग्रीन नेट नहीं लगाने पर 1000 रुपए जुर्माना वसूल किया। वहीं, जोन 6 की टीम ने सिद्धार्थ चौक टिकरापारा में ग्रीन नेट नहीं लगाने पर वीणा देवी सिन्हा से 2000 और सडक़ पर मलबा फैलाने की वजह से 3000 का जुर्माना वसूल किया।
हर मंगलवार और शुक्रवार को होगी कार्रवाई
रायपुर नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि कार्रवाई जारी रहेगी। सप्ताह में हर मंगलवार और शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग और टाउन एंड कंट्री प्लान की टीम फील्ड पर जाकर एक्शन लेगी। उन्होंने बताया कि लोग नाली के ऊपर सडक़ के किनारे दुकानें लगाते हैं और सारा कचरा नाली में फेक रहे हैं। इससे नाली जाम हो रही है। आने वाले दिनों में मानसून का सीजन शुरू होने वाला है। कचरा फेंकने से नाली जाम होने के हालात बन जाते हैं। शहर में यातायात भी स्मूथ रहे इसके लिए भी रायपुर नगर निगम की टीम लगातार अवैध दुकानें हटाने और जुर्माने की कार्रवाई करेगी।
राजधानी में चला फिर बुलडोजर, हटाई गई अवैध दुकानें
सडक़ किनारे लगे ठेले-गुमटी को निगम ने उठाया



