कोसीर। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है इसलिए जीवन में जब भी मौका मिले रक्तदान जरूर करें और दूसरों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करे ऐसा कहना है युवा पत्रकार गुलशन लहरे का जिन्होने आज एक एनिमीया से पिडी़त व्यक्ति को ब्लड डोनेट किया। जानकारी अनुसार रक्शा निवासी अरविंद निराला ब्लड की कमी से जूझ रहा है जिसे समय समय पर ब्लड चढाय़ा जाना जरूरी है। जिसकी जानकारी गुलशन लहरे को मिली और वो तुरंत सहयोग ब्लड बैंक सारंगढ़ पहुंचकर मरीज को अपना रक्तदान किया। बातचीत में पत्रकार गुलशन लहरे ने बताया कि उन्हे खुशी है कि उनका रक्त किसी के काम आया और वो आने वाले समय में भी इसी तरह जरूरतमंद व्यक्ति को रक्तदान करते रहेंगे और उन्होने आमजन को भी रक्तदान हेतु अपील करते हुआ कहा कि शरीर में रक्त का पुनर्निर्माण हमेशा होता रहता है इसलिए रक्त जायज होने के बजाय किसी के जीवन में काम आये यही सबसे बडी़ सेवा है।
युवा पत्रकार गुलशन लहरे ने किया रक्तदान

By
lochan Gupta
