जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 7 नक्सलियों को मार गिराया। 2 माओवादियों की बॉडी नारायणपुर पुलिस और 5 नक्सलियों के शव अबूझमाड़ पुलिस ने बरामद की है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया। जिसमें दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले से डीआरजी और एसटीएफ के लगभग 1 हजार से ज्यादा जवान ऑपरेशन पर निकले थे। बता दें कि पिछले 3 दशकों में 2024 नक्सलियों के लिए घातक साबित हुआ है. पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने चार महीनों में 100 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है. आज फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 नक्सली मारे गए. मौके से हथियार भी बरामद किया गया. अभी भी मुठभेड़ जारी है. नारायणपुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में रूक रूक कर हो रही मुठभेड़ में सात वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं. नारायणपुर पुलिस ने दो नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं. वहीं पांच वर्दीधारी नक्सलियों के शव दंतेवाड़ा पुलिस को मिले हैं. इसकी पुष्टि पुलिस कप्तान गौरव राय ने की है.
सीएम साय ने दी सुरक्षाबलों को बधाई
रायपुर। नारायणपुर -बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ के दौरान सात नक्सली मारे गए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताते हुए उनके साहस को सलाम किया है और कहा है कि नक्सलवाद का खात्मा करना ही हमारा लक्ष्य है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी नक्सल सर्च अभियान पर निकली थी। आज सुबह 11 बजे नारायणपुर- बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने मुस्तैदी से मोर्चा संभाला जिसमें सात नक्सलियों के मारे जाने की खबर है और कई नक्सलियों के घायल होने की प्रबल संभावना है। घटनास्थल पर भारी मात्रा में हथियार और नक्सल साहित्य बरामद होने की भी सूचना है।