सारंगढ़। शहर एवं उसके आस पास के क्षेत्र हेतु एक नए एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के सम्बन्ध मे आज जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा एवं जल्द कार्यवाही की मांग की 5 नवंबर 24 को राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान बैनर लगाते समय करंट की चपेट में आने से शिक्षक भगत पटेल की आकस्मिक निधन हो गया है। जिसका आजतक कोई भी न्यायिक जाँच नहीं हुई है एवं आज तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई जवाबदेही तय नहीं गई है एवं सारंगढ़ शहर में एम्बुलेंस अभाव के कारण सारंगढ़ शहर एवं उसके आस पास के क्षेत्र में अगर कोई दुर्घटना घटित होती है समय पर मरीज हॉस्पिटल में नहीं पहुंच पाते है। सारंगढ़ शहर 108, 112 के भरोसे चल रही है इन सब मुद्दों को लेकर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष, एनएसयूआई ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया और जल्द कार्यवाही की मांग की। उक्त कार्यक्रम नावेद खान राम सिंह ठाकुर विकास मालाकार सुनील पटेल राहुल मैत्री जिला अध्यक्ष सोशल मिडिया कृपा पटेल धनेश भारद्वाज शाहजहां खान अमर जांगड़े रूपेंद्र दास अरविन्द मनहर साहिल भारती नवीन चौहान योगेश मनहर संस्कार अग्रवाल आयुष दुबे आसिफ खान समस्त हृस्ढ्ढ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।