रायपुर। पौराणिक मान्यता के अनुसार सूर्य मई के अंतिम सप्ताह में रोहिणी नक्षत्र में जब प्रवेश करते हैं तब धरती खूब तपती है। भीषण गर्मी के चलते जहां नदी नालों तालाबों एवं समुद्र का पानी वाष्पीकृत होता है वहीं जमकर बारिश होती है।
आईएमडी एजेंसी दिल्ली के अनुसार इस बार नौतपा 25 मई शनिवार से सुबह 3 बजकर 16 मिनट में प्रवेश करेगा। मान्यता के अनुसार सूर्य में रोहिणी नक्षत्र में रहने के दौरान 15 दिनों तक जमकर धरती तपती है वहीं शुरूआती नौ दिनों में छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक राज्य लू की चपेट में रहेंगे। इस बार नौ दिनों तक धरती खूब तपेगी। सूर्य देव 8 जून 2024 को 1 बजकर 4 मिनट तक रोहिणी नक्षत्र में विराजमान रहेंगे। नौतपा की अवधि में रायपुर सहित देश के विभिन्न राज्यों में तापमान 44 से 45 डिग्री तक रहने की संभावना आईएमडी ने जतायी है। नौतपा के कारण संक्रमण में कमी आएगी। अच्छी गर्मी पडऩे के कारण इस बार मानसून भी समय से पूर्व आने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार एवं भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार मानसून सामान्य रहेगा। छग सहित अनेक राज्यों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना बताई गई है। वैज्ञानिक मान्यता के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह में सूर्य और पृथ्वी के बीच सबसे कम दूरी रहती है जिसके कारण धरती में भीषण तपिश महसूस की जाती है।
नौतपा 25 से, इस बार नौ दिन खूब तपेगी धरती
छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्य लू की चपेट में रहेंगे
