बिलाईगढ़। विकासखंड के शा. पू. मा. शाला डोकरीडीह में शासन की निर्देशानुसार समर कैंप का संचालन किया जा रहा है। इस समर कैंप में प्रति दिवस 35-40 बच्चे नियमित रूप से आकर विभिन्न गतिविधियां सीख रहे हैं। समर कैंप के चौथे दिवस आखिर बच्चों ने पूछ ही लिया कि आखिर हमारे स्कूल में कब बनेगा शौचालय? सत्र 2006 से ग्राम डोकरीडीह में मिडिल स्कूल का संचालन किया जा रहा है किंतु वर्तमान में यहां एक भी शौचालय न तो बच्चों के लिए और न ही शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए है। शौचालय नहीं होने से बच्चों को आवश्यकता पडऩे पर अपने-अपने घर या नाला जाकर खुले मे जाना पड़ता है। आखिर कब तक स्कूल के बीच में बच्चे अपने घर या नाला जाएंगे। शिक्षक महेत्तर लाल देवांगन ने बताया कि पिछले सत्र मैं यहां पदोन्नत होकर आया हूं। मेरे आने के बाद मैंने लगातार सरपंच, जपंसदस्य, जिपं सदस्य, जपंअध्यक्ष व पूर्व विधायक को लिखित मौखिक अवगत कराया गया। इनके साथ ही साथ वर्तमान एवं पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, वर्तमान एवं पूर्व जिला कलेक्टर तथा बीई ओ, बीआरसी को लिखित आवेदन अनेक बार दिया जा चुका है किंतु आज तक यहां शौचालय नहीं बन पाया।शिक्षक ने आगे कहा 16 जून से स्कूल प्रारंभ होने वाला है।बच्चे पालक बेहद परेशान है की इन सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को लिखित आवेदन देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 16 जून के बाद स्कूल खुलते ही एसएमसी सदस्य, पालक बच्चो को लेकर रायपुरजायेंगे जहां संचालक समग्र शिक्षा, संचालक डीपीआई व सचिव स्कूल शिक्षा विभाग से मिल कर अपनी समस्या रखेंगे।
समर कैंप में बच्चों ने पूछा कब बनेगा शौचालय

By
lochan Gupta
