रायगढ़। प्रेमी के दगाबाजी से परेशान होकर एक बीएससी की छात्रा ने बीती रात अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के कैदीमुड़ा निवासी (19 वर्ष) बीएससी की छात्रा के साथ लैब टेक्निशियन का काम भी सीख रही थी। ऐसे में करीब एक साल पहले उसने इसका कोर्स जिला अस्पताल के लैब से शुरू की। इस दौरान यहां काम करने वाले एक 40 वर्षीय शादीशुदा टेक्निशियन से उसका प्रेम संबंध शुरू हो गया, हालांकि उस समय उक्त व्यक्ति ने युवती को यह नहीं बताया कि वह शादी-शुदा है, जिससे इनकी नजदीकियां बढऩे लगी, इस दौरान दोनों शादी करने के लिए भी तैयार हो गई। इस दौरान मृतिका का जिला अस्पताल से कोर्स खत्म होने के बाद वह एक निजी अस्पताल में काम करने लगी, लेकिन उसके बाद भी इनका मिलना-जुलना होता रहा। वहीं परिजनों ने बताया कि एक सप्ताहभर पहले युवती ने अपने परिजनों से शादी करने की बात कही, जिससे उसके परिजनों द्वारा जांच-पड़ताल किया गया तो पता चला कि उक्त टेक्निशियन पहले से शादी शुदा है। जिससे इस बात की जानकारी जब युवती को हुई तब से गुमशुम रहने लगी थी। ऐसे में सोमवार शाम को उसका पिता काम पर चला गया, इस दौरान छात्रा अपने कमरे में चली गई जिससे रात करीब 11 बजे उसकी मां उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई तो उसने देखा कि उसकी बेटी फांसी पर लटकी हुई थी, जिससे उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए मंगलवार को परिजनों का बयान दर्ज कर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
प्रेम संबंध के चलते बीएससी की छात्रा ने लगाई फांसी
