धरमजयगढ़। जिले के छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे एक किसान की मौत की घटना सामने आई है। इस हादसे में मृतक के साथ काम कर रहा एक अन्य ग्रामीण भी घायल हो गया है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि आसमानी गाज सीधे किसान पर गिरी और उसके पास रखा मोबाइल कई टुकड़ों में बंट गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आगे की आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है। यह मामला छाल क्षेत्र के बनहर गांव का है। इस मामले के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बनहर निवासी गोपी पटेल पिता नान्ही राम पटेल उम्र 55 वर्ष अपने खेत मे मूंगफली की फसल लगा रखा था। बीते बुधवार की शाम खेत मे काम करते वक्त आकाशीय बिजली के सीधे किसान के शरीर पर गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं उसके साथ काम कर रहे मजदूर नेहरू चौहान पर गाज के असर पड़े। जिसे तत्काल उपचार हेतु छाल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा नेहरू का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद अस्पताल से रिलीव कर दिया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि खेत से होकर टॉवर लाइन गुजरने व किसान द्वारा अपने पाकिट में मोबाइल रखे जाने के कारण बिजली मृतक के शरीर में समाहित हुई होगी।
आकाशीय बिजली से आहत दो पेशेंट गुरुवार शाम बनहर गांव से आये थे। जिसमें एक की मौत हो गई थी और एक को मामूली झटके लगे थे, जिसका इलाज किया गया।
-डॉ एस के पैंकरा – चिकित्सा अधिकारी छाल
आकाशीय गाज से एक की मौत, एक घायल
टुकड़ों में बंट गया मोबाइल, खेत में काम करने के दौरान हादसा
