सारंगढ़। रेंजरपारा में हजरत बाबा रहमत शाह की दरगाह जो 100 वर्षों से भी पुरानी और अंचल वासीयो के लिए आस्था का केंद्र है। हजरत बाबा रहमत शाह की दरगाह में हर वर्ष की भांति इस वर्ष की चादरपोशी, सैंडल चादर कुरान खाने, तकरीर, आम लंगर के साथ कव्वाली का मुकाबला जिसका आयोजन सारंगढ़ उर्स कमेटी व मुस्लिम जमात के द्वारा किया जा रहा है। 17 मई को सुबह कुरान खानी, शाम 4 बजे संदल चादर जो बड़े मस्जिद से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए बाबा रहमत शाह की दरगाह में चादरपोशी होगी। रात्रि बाबा के दरबार में आम लंगर के साथ कव्वाली का शानदार मुकाबला आयोजित होगा। नागपुर के कव्वाल फैजान ताज फनकार के द्वारा कव्वाली की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े विधायक, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक बिलाईगढ़, अति विशिष्ट अतिथि तुलसी विजय बसंत जिपं सभापति, विशिष्ट अतिथिगण श्रीमती सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जपं अध्यक्ष, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, शकील अहमद प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक बोर्ड, सुभाष जालान भाजपा जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य गण, डॉ. मेनका सिंह, चंद्र कुमार नेताम, रामनाथ सिदार,गोल्डी नायक, समस्त पार्षद के आतिथ्य में संपन्न होगा। यह जानकारी उर्स कमेटी अध्यक्ष अजय बंजारे विधायक प्रतिनिधि ने दी है।



