रायगढ़। जिले के पुसौर और नंदेली की छात्राओं ने छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। पुसौर ब्लॉक के तेलीपाली में रहने वाली बबीता पटेल और नंदेली की करुणा कैवर्त ने दसवीं में 97.17 प्रतिशत लाकर प्रदेश भर में 10वां स्थान हासिल किया है।
करुणा कैवर्त की मां से बात की, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही है। उन्होंने कहा कि वो अभी रायपुर अपनी बहन के पास गई है। उन्होंने बताया कि करुणा हर दिन करीब 10-12 घंटे पढ़ाई करती थी। करुणा के पिता प्रेम प्रकाश कैवर्त किसान हैं। करुणा की मां ने बताया कि उसने अभी आगे कुछ करने का सोचा नहीं है, वो अभी और पढऩा चाहती है।
आईएएस ऑफिसर बनने का है सपना
वहीं टॉप टेन में जगह बनाने वाली छात्रा बबीता पटेल ने बताया कि उनके पिता परमानंद पटेल किसान हैं और मां मोगरा पटेल गृहिणी हैं। माता-पिता ने उनकी पढ़ाई में काफी सहयोग किया। उसने बताया कि वे दो भाई बहन हैं। भाई छोटा है, जो आठवीं कक्षा में पढ़ रहा है। टॉप- 10 में जगह बनाने के लिए बबीता करीब 5 से 6 घंटे पढ़ाई करती थी। उसने बताया कि वो आगे जाकर ढ्ढ्रस् ऑफिसर बनना चाहती है। इसके लिए वो कड़ी मेहनत करेगी। बबीता का कहना है कि दसवीं बोर्ड में ज्यादा की उम्मीद थी, लेकिन जो परसेंट आया है, वो भी संतुष्टि देने लायक है।
टॉप 10 में रायगढ़ की करुणा और बबीता, आईएएस ऑफिसर बनना चाहती है बबीता
