रायगढ़। आरपीएफ टीम ने मुखबीर की सूचना पर एक कबाड़ दुकान में छापा मारकर जांच किया तो बोरे में रेलवे का फिश प्लेट तथा पेन्ड्रोल क्लिप पाया गया, जिसे जब्त करते हुए कबाड़ दुकान संचालक को रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को मुखबीर की सूचना मिली कि रायगढ़-खरसिया मार्ग स्थित मौहापाली के कबाड़ दुकान में रेलवे का फिस प्लेट व पेंड्राल पड़ा हुआ है। जिससे उन्होंने एक टीम बनाई जिसमें उप निरीक्षक अखिल सिंह ने मातहत बल सदस्यों के साथ रेल सम्पत्ति के अवैध रिसीवरों को पकडऩे के लिए मौके पर पहुंचे और कबाड़ संचालक से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम धनसिंह पिता हीरालाल (69 वर्ष) बताया जो मूलत: सक्ती जिले के मालखरौदा थानांतर्गत ग्राम छतौना निवासी है। ऐसे में उप निरीक्षक ने कबाड़ दुकान की जांच किया तो दुकान में रखे हुए एक प्लास्टिक की बोरी मिला, जिसके अन्दर रेलवे में उपयोग होने वाले 02 नग फिश प्लेट तथा 25 नग पेन्ड्रोल क्लिप पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत-2125/- रूपये है। ऐसे में मय जप्त सम्पति को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा-3(ए) आर.पी. (यू.पी.)एक्ट का मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को रायगढ़ लाया गया और मंगलवार को उसे विशेष रेलवे न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया गया।
लोहा चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
