रायगढ़। रायगढ़ की बेटियों ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में छश्रीसगढ़ की महिलाओं के कार्यों उनके विचारों को आगे बढ़ाने के लिए ‘‘द लेडी आफिशियल’’ नामक संस्था बनाई है, जो आनलाईन एवं आफलाईन जुडक़र आपस में विचारों को साझा कर महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में कार्य करेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए रश्मि अग्रवाल गुप्ता जो कि इंदौर में रहती है और नम्रता खेमका गुप्ता जो कि अमेरिका से आनलाईन जुडक़र संस्था को महत्वपूर्ण सहयोग कर रही है, उन्होने बताया कि वर्तमान में छश्रीसगढ़ की महिलाओं को इस संस्था से जोडऩे का प्रयास किया गया है। कल दिनांक 4 मई को संस्था की प्रथम आफलाईन बैठक रायपुर के बेबीलान केपिटल में आयोजित की गई थी। जिसमें रायपुर के अलावा बिलासपुर, भिलाई एवं रायगढ़ की भी महिलाओं ने भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर आर्टवर्क के साथ-साथ मेडिटेशन भी हुआ। रश्मि अग्रवाल ने बताया कि कल की बैठक में हमेशा एक दूसरे का साथ देते हुए महिलाओं का स्तर ऊँचा उठाने का संकल्प लिया गया। उपस्थित महिलाओं ने अपना-अपना परिचय देते हुए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया। रश्मि गुप्ता ने बताया कि इसी तरह का आयोजन रायगढ़ 8 मई को शाम 4 बजे से अंश होटल में आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य है कि पूरे छश्रीसगढ़ की प्रतिभाशाली महिलाओं को जोडक़र उन्हें गृहस्थी के कार्यों के साथ-साथ उनमें छिपी प्रतिभा को निखाकरने का प्रयास किया जायेगा।
महिलाओं में छिपी प्रतिभा को निखारा जायेगा : रश्मि
