रायगढ़। मारवाड़ी ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विजय वीरभान शर्मा एवं महिला ब्राह्मण सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती बबीता सुनीलदत्त शर्मा की अध्यक्षता में भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 3 मई 2024 को रंगारंग कार्यक्रम रायगढ़ शहर के मध्य स्थित बाल मंदिर में पूरे धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती अर्चना द्विवेदी जी एवम निर्णायक गण में श्रीमती आरती पांडे एवं श्री राजू मिश्रा की गरिमामई उपस्थित रही। अध्यक्ष श्रीमती बबीता सुनील दत्त शर्मा एवं सचिव श्रीमती रमादीपक शर्मा के द्वारा उनके माथे पर रोली,चावल लगाकर भगवान श्री परशुराम जी अंकित ब्रोच लगाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 60 वर्ष से ऊपर की सम्मानीय महिलाओं के लिए सिक्का उछालो प्रतियोगिता एवं चूड़ी में चना डालो प्रतियोगिता रखा गया था। जिसमें सामान्य बुर्जुग महिलाओं में उत्साह एवं चेहरे में खुशी साफ झलक रही थी। बुजुर्गों का भी सम्मान तिलक लगाकर, ब्रोच लगाकर किया गया। सिक्का उछालो प्रतियोगिता के विनर प्रथम विभा शर्मा,द्वितीय कृष्णा शर्मा,तृतीय पुष्पलता शर्मा एवं चूड़ी में चना डालो प्रतियोगिता में विनर प्रथम आशा शर्मा, द्वितीय मीना शर्मा, तृतीय बीना शर्मा विजेता रही। ब्राह्मण महिला सेवा समिति की ऊर्जावान सचिव श्रीमती रमा दीपक शर्मा शर्मा ने बताया कि बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ यदि हम कोई भी कार्यक्रम प्रारंभ करें तो वह कार्यक्रम निश्चय ही सफलता के शिखर को छूएगा। यह बात कहते-रहते उनकी आंखें भर आई। उन्होंने सभी से निवेदन किया कि वह अपने-अपने बुजुर्गों को मान सम्मान देकर हमेशा खुश रखे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती श्वेता शर्मा ने किया। उन्होंने अपनी मखमली एवम जादूगरी आवाज से कार्यक्रम का संचालन कर बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं लोगों का प्यार लुटा।
प्रतिभागियों ने दिखाए अपनी प्रतिभा
कार्यक्रम के द्वितीय चरण का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ प्रारंभ किया गया। जिसमें जूनियर कैटेगरी में सिलेक्टेड मायरा शर्मा एवं सीनियर कैटेगरी में सिलेक्टेड हनी शर्मा द्वारा भाव विभोर कर देने वाला गणेश वंदना की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। दोनों ने अपनी इस आकर्षक प्रस्तुति से उपस्थित सभी लोगों को अपना दीवाना बना लिया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुरीली आवाज की मल्लिका स्टाइलिश सोनल अमित शर्मा जी के द्वारा किया। जिन्होंने अपने शायराना अंदाज में एंकरिंग कर पहली बार में इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। इस कार्यक्रम को देखने वाले सभी उसकी तारीफ करते नहीं थके।
नृत्य नाटिका ने किया आकर्षित
इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण नित्य नाटिका कृष्ण रुक्मिणी एवं सत्यभामा ने दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी। नित्य नाटिका में कृष्ण की भूमिका में निशा शर्मा सत्यभामा की भूमिका में निधि शर्मा नारद की भूमिका में सपना शर्मा एवं रुक्मणी की भूमिका में शीतल शर्मा ने अपने जीवंत अभिनय से कार्यक्रम में जान डाल दी। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि श्रीमती अर्चना द्विवेदी एवं जज श्रीमती आरती पांडे ने उनकी कला की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके साथ खूब सेल्फी लिया। कार्यक्रम में आए दर्शक भी उनके साथ सेल्फी लेने लगे और सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट करने लगे।
भगवान परशुराम जयंती की खुशी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
ब्राम्हण सेवा समिति की अभिनव पहल
