रायगढ़। आरपीएफ रायगढ़ की विशेष टीम ने झाराडीह रेलवे फाटक के पास एक पान दुकान में रेलवे की अवैध टिकट बनाने वाले एक युवक को रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में रेल सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ के उप निरीक्षक संजय कुमार एस हमराह बल सदस्यों के साथ 2 मई को झाराडीह फाटकपारा तुर्रीकेला के पास आजाद पान सेन्टर एवं ऑनलाईन दुकान में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के रोकथाम के लिए दबिश देते हुए दुकान संचालक तूफान सिंह सिदार पिता विद्यानन्द सिदार (27 वर्ष) से रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में पूछताछ की तो वह गोलमटोल जवाब देते हुए उलझाने लगा। जिससे संदेह होने पर आरपीएफ जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक सामानों का जांच के लिए नोटिस देते हुए आदेश प्राप्त कर कार्रवाई शुरू की। पान दुकान के निरीक्षण में गया पाया कि तूफान सिदार स्वयं के मोबाईल से रेलवे ई टिकट बनाया करता था। जिससे उसके मोबाईल में एक व्यक्तिगत यूजर आईडी से कुल 10 नग (पूर्व) रेलवे आरक्षित ई टिकट बनाना पाया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 5258.15 रूपये है। उक्त 10 नग रेलवे ई टिकट बनाने के संबंध में वैध अनुज्ञप्ति पेश करने कहा गया तो उसके पास कोई अनुज्ञप्ति नहीं होने के कारण वह पेश नहीं कर पाया। जिससे आारपीएफ जवानों ने रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत वैधानिक दस्तावेज तैयार कर आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ लाया गया और आरोपी तूफान सिदार के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया है।
अवैध रेल ई- टिकट बनाते पान दुकान का संचालक गिरफ्तार
पर्सनल आईडी से बनाया था 10 नग ई-टिकट
