रायगढ़। जिले के सीमावर्ती इलाकों से धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत हाथियों की आमदरफ्त का सिलसिला जारी है। एक बार फिर से कोरबा क्षेत्र से 7 हाथियों का एक दल बोरो रेंज अंतर्गत आया है। जिसके बाद अब डिविजन क्षेत्र में हाथियों की तादाद 149 हो गई है। सिर्फ छाल रेंज अंतर्गत 89 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है जिसमें से 80 हथियों का एक बड़ा समूह हाटी सर्किल क्षेत्र में मौजूद है। हाटी जंगल के कंपार्टमेंट 562 आर एफ में 65 और 555 आर एफ अंतर्गत 13 का दल विचरण कर रहा है। इसके अलावा कापू रेंज अंतर्गत कुल 43 हाथी मौजूद हैं जो 36 और 7 के दो ग्रुप में बंटे हुए हैं।
विदित है कि हाथियों के लगातार मूवमेंट की आशंकाओं के बीच क्षेत्र में मौजूद बड़े समूहों की लगातार निगरानी रखी जा रही है। हालांकि वर्तमान समय में क्षेत्र में हाथियों की बढ़ रही संख्या के बावजूद फसल नुकसान के कम मामले सामने आ रहे हैं लेकिन प्राभावित इलाकों के ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सचेत रहने की चिंता बनी हुई है। वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत करीब 150 की संख्या में हाथियों की उपस्थिति को लेकर वन विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों के गांवों में अनवरत मॉनिटरिंग की जा रही है और किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों से बचने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
देर शाम की गई महादल की मॉनिटरिंग
रविवार की शाम धरमजयगढ़ डीएफओ अभिषेक जोगावत के दिशा निर्देश पर हाथी मित्र दल ने छाल रेंज अंतर्गत मौजूद 80 हाथियों के बड़े समूह के लोकेशन का जायजा लिया। इस दौरान मौके पर विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। छाल रेंज के कुड़ेकेला की ओर से 13 हाथियों का मूवमेंट हाटी सर्किल में हुआ है जिसके बाद सिर्फ हाटी क्षेत्र में 80 हाथियों के बड़े समूह की धमक बनी हुई है। इस वजह से विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त कवायद तेज कर दी गई है।
सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्ग किया गया बाधित
रविवार की शाम छाल रेंज अंतर्गत हाटी इलाके में विचरण कर रहे 80 हाथियों के महादल के रोड क्रॉस करने के दौरान हाटी के पास धरमजयगढ़ से खरसिया मेन रोड पर आवागमन कुछ समय तक अवरुद्ध किया गया। राहगीरों के सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा यह कवायद की गई। इस दौरान मौके पर पहुंची हाथी मित्र दल एवं विभागीय अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और किसी भी तरह की अनहोनी को टालने के लिए मुस्तैदी से डटे रहे।
सीमावर्ती क्षेत्र से हाथियों की आमद जारी, बढ़ रहा काफिला
