रायगढ़। भारतीय जनता पार्टी रायगढ़ के द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत होटल अंश इंटरनेशनल में ‘प्रबुद्धजन’ सम्मेलन का आयोजन किया गया। प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री व रायगढ़ के लाडले विधायक ओपी चौधरी जी शामिल हुए।
प्रबुद्ध सम्मेलन का शुरुवात यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की अद्भुत विकास गाथा और वैश्विक उपलब्धियों पर आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म देखी गई। मुख्य वक्ता श्री ओपी चौधरी जी ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन व केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे जनकत्याणकारी कार्यो योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा हम सबका संकल्प है कि सेवा और समर्पण की भावना के साथ हर वर्ग तक विकास और कल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचे। बुद्धजन श्रेणी के लोगों ने नए भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाई है। यही यह वर्ग अब भारत को विकसित देश बनाने की ओर अग्रसर कर रहा है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायक विचार न केवल एक वर्ग को प्रभावित करते हैं, बल्कि हर वर्ग में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं ।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं है ,बल्कि एक राष्ट्रवादी विचारधारा है आज हर वर्ग को भाजपा की कार्यशैली और कार्यकुशलता पर विश्वास है। भाजपा सरकार और भाजपा संगठन ने केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में अमिट छाप छोड़ी है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विकसित भारत 2047 का जो सपना संजोया है उसमें छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार अहम भूमिका निभाती दिख रही है ।उन्होंने कहा आजादी के पहले, आजादी के बाद और 2014 के बाद देश में आए परिवर्तन दुनिया के सामने है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने दुनिया के सामने नया भारत प्रस्तुत किया है ।उन्होंने कहा कि आज हमें गर्व होता है कि 1947 के बाद 2014 में नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने और सभी राज्य सरकारों से बातचीत कर देश के सभी शिक्षण संस्थानों से चर्चा कर एक ऐसी नेशनल एजुकेशन नीति बनाई जो न केवल बच्चों को अध्ययन कराएगी बल्कि रोजगार लेने का नहीं बल्कि रोजगार देने में सहायक बनेगी । ओपी चौधरी जी ने केंद्र की मोदी सरकार के मेक इन इंडिया से प्रेरित मेक इन छत्तीसगढ़ अभियान स्थानीय उत्पादन ,निवेश आकर्षण और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में चलाया जा रहा है ।इसमें प्रदेश सरकार की नई औद्योगिक नीति न सिर्फ अहम भूमिका निभा रही है बल्कि देशभर के निवेशकों को प्रदेश में निवेश को लेकर आकर्षित भी कर रही है। नई औद्योगिक नीति के तहत छूट ,अनुदान भूमि आवंटन ,वित्तीय सहायता को लेकर सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम का प्रावधान छत्तीसगढ़ को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में कारगर साबित हो रहा है। नई औद्योगिक नीति में प्रदेश के पिछड़े माने जाने वाले बस्तर और सरगुजा अंचल को सर्वाधिक निवेश प्रोत्साहन क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है, ताकि उनका त्वरित विकास सूनिश्चित हो सके।ओपी ने प्रबुद्ध जनों से कहा मोदी जी का 11 साल का कार्यकाल ना होता तो आज देश की क्या स्थिति होती उसका आकलन सभी को करना चाहिए। 11 साल पहले मोदी जी के कार्यकाल के पहले किस पैमाने में घोटाले हुए यह सभी जानते है। कभी सबसे बड़ी पार्टी रही कांग्रेस निरन्तर गलत नीतियों निर्णयों की वजह से लगातार कमजोर होती गईं और क्षेत्रीय पार्टियों के लिए गठबंधन की सरकार सुअवसर ले कर आई। गठबंधन के दौर की सरकार की पीड़ा देश की जनता किसी ना किसी रूप में समझती है । इस बीच अटल जी के गठबंधन की सरकार भी रही लेकिन उनके अटल इरादों ने देश में ग्रामीण सडक़ो का ऐसा जाल बिछा जो देश के इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेगा। अपने बाल्यकाल का जिक्र करते हुए ओपी ने बताया पिता के देहांत के बाद मां के मार्गदर्शन में अनुकम्पा नियुक्ति को अस्वीकार कर पढ़ाई जारी रखी । ये वो दौर था जब पढ़ाई के लिए आवश्यक पुस्तके लेने हेतु रायगढ़ आने में सुबह से शाम हो जाया करती थी। गड्ढों से भरी सडक़ो में हर आधा किमी में पंचर की दुकान हुआ करती थी । अटल जी द्वारा सडक़ो के लिए स्वर्ण चतुर्भुज योजना शुरू की आज उसका नतीजा है कि यहां से अपने गांव पंद्रह मिनट में पहुंच जाता हूं।गठबंधन में रहते हुए भी अटल बिहारी जी ने सडक़ो का ऐसा जाल बिछाया जो आजादी के 50 सालो बाद भी नहीं हो पाया। यह राजनीति की बात नहीं बल्कि एक तुलनात्मक अध्ययन है। पृथक छत्तीसगढ़ की मांग दशकों से रही लेकिन उसे पूरा अटल बिहारी की सरकार ने किया। आज हम अपने पते पर छत्तीसगढ़ का उल्लेख अटल बिहारी जी के निर्णय की वजह से कर पाते है। अटल जी की सरकार चली गई और उसके बाद 2004 से 2014 तक देश में यूपीए की सरकार आई।इसका खामियाजा की तरह से भुगतना पड़ा यह विश्लेषण का विषय है।
रोड ट्रांसपोर्ट में जमकर भ्रष्टाचार हुए । 2004 के दौरान देश की स्थिति विश्व में 10 वे नंबर में थी जो 2014 में भी वही रही । मोदी के आने के बाद भारत देश की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया। आने वाले दिनों में देश तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा। हमें गुलाम रखने वाला देश हमसे पीछे होगा। रेलवे का जिक्र करते हुए ओपी चौधरी ने कहा छग में कैपिटल व्यय लगभग बंद जो गया था। आजादी के बाद से 2014 तक जो व्यय हुए 2014 में मोदी जी के आने के बाद 22 गुना वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ में रेल लाइनों की तुलना बिहार एवं पश्चिम बंगाल से करते हुए कहा गंठबंधन की सरकारों में रेल मंत्रियों ने अपने क्षेत्र में रेल का जाल बिछा दिया वही छग रेल विकास के मामले में अछूता रहा।
बंगाल बिहार में जैसे बस चलती है वैसे ट्रेन चलती है। पॉलिटिकल पैरालिसीस की वजह से ऐसी विषम स्थिति उत्पन्न हुई। आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ वासी रेलवे के क्षेत्र में बड़ा बदलाव महसूस करेंगे। जीएसटी के टैक्स को गब्बर सिंह टैक्स निरूपित करने वाले विपक्ष पर हमलावर होते हुए ओपी ने कहा 17 टैक्स और 13 सेस खत्म करने का साहसिक निर्णय मोदी सरकार ने लिया। मोदी जी के निर्णय देश हित में होते है। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने धारा 356 का उपयोग करते हुए अनेकों बार चुनी हुई सरकार को बर्खास्त किया आज वही मोदी सरकार जीएसटी के संबंध में राज्यों से समन्वय बना रही है जिसमें कांग्रेस शासित राज्य भी शामिल है। भाजपा की मोदी सरकार राज्यों को विश्वास में लेकर काम करने की नीति पर काम करने में विश्वास रखती है।
जीएसटी सुधारो पर ओपी ने कहा सरकार की नियत नीति पर जब भरोसा होता है तब जनता स्वयं टैक्स देती है। वर्ष 1947 से 2014 तक प्रत्यक्ष कर देने वालों की संख्या 66 लाख थी। जब टैक्स सिस्टम सुधरा तब मोदी राज में टैक्स पेयर की संख्या बढक़र 1.50 करोड़ हो गई।हर साल 10 लाख टैक्स पेयर बढ़े।
पहले टैक्स देने वालों की संख्या कम थी जैसे ही टैक्स पेयर बढ़े तभी टैक्स संग्रहण बढ़ा मोदी सरकार ने टैक्स दर में कमी लाई। अमीर डायरेक्ट टैक्स देते है। वही गरीब भी अप्रत्यक्ष टैक्स गरीबों देते है। अरविंद केजरीवाल ने दावे के साथ कहा था कि मोदी जी में हिम्मत है तो आयकर छूट की सीमा 10 लाख करके दिखाए । मोदी ने आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर 12 लाख कर दी। मोदी जी की अदभुत क्षमता वान बताते हुए कहा स्पष्ट विजन के साथ काम करने की क्षमता मोदी जी के पास है। मोदी के अमृत काल की कल्पना को साकार करने में छग की जिम्मेदारी का जिक्र किया।योजना विभाग के तहत 2047 का विजन तैयार किया। कैपिटल रीजन मेट्रो के टेंडर सहित प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार द्वारा लिए जा रहे बहुत से सराहनीय निर्णयों की जानकारी दी। मोदी जी ने देश में आतंकवाद खत्म किया और सीमा पार हुए हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों को घुटने टेकने में विवश कर दिया। वही प्रदेश सरकार नक्सलवाद के खात्मे की ओर तेजी से बढ़ रही है। आजादी के बाद से भाजपा ने धारा 370 हटाने का संकल्प लिया मोदी सरकार ने धारा 370 हटाकर असंभव की संभव कर दिखाया। कलेक्टर रहते हुए नक्सल क्षेत्र में काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा डर के आगे जीत है इस संकल्प के साथ एजुकेशन सीटी बनाने का काम शुरू किया यहां 8 हजार बच्चे पढ़ते है । प्रधान मंत्री रहते हुए मोदी जी में एजुकेशन सीटी का अवलोकन किया और उसकी सराहना की। मोदी जी के छत्तीसगढ़ प्रेम के संबंध में ओपी ने कहा आजादी के बाद से लेकर अब तक सभी प्रधान मंत्रियों के दौरों को जोड़ लिया जाए तो उससे अधिक मोदी जी छत्तीसगढ़ आए है। विपक्ष की नकारात्मक मानसिकता पर भी ओपी जमकर बरसे। कभी विपक्ष चौकीदार को चोर बताता है कभी ईवीएम मशीन में कमी निकालता है तो कभी वोट चोरी का झूठा आरोप लगाता है। आम जनता के सामने विपक्ष के लिए विश्वास का संकट पैदा हो गया है। आरक्षण पर आरोप लगाने के पहले विपक्ष यह भूल जाता है कि देश के सर्वोच्च पद पर भाजपा ने दलित समाज आदिवासी समाज से जुड़े व्यक्तियो को बैठाकर जो सम्मान दिया वो विपक्ष आजादी के बाद भी नहीं दे पाया। भारत की बढ़ती वैश्विक शक्ति से घबराकर विपक्ष एक नेरे टीव स्थापित करना चाहता है।बंगला देश नेपाल के हालातों का जिक्र करते हुए ओपी ने कहा आप सभी जानते है कि इन देशों को कैसे नुकसान पहुंचाया गया है।अफगानिस्तान का हाल सभी ने देखा यदि देश नहीं बचेगा तो कुछ भी नहीं बचेगा। मोदी जी ने विकास के साथ साथ विरासत ओर संस्कृति को सहेजने का काम किया है। राम मंदिर के लिए भाजपा द्वारा लड़ी गई दशकों की लड़ाई का जिक्र करते हुए कहा कलियुग में वनवास खत्म करने वाले युग पुरुष मोदी जी ने राम मंदिर का निर्माण किया। प्रबुद्ध जन सम्मेलन में आमंत्रित वक्ताओं का, प्रबुद्धजनों शिक्षाविद, समाजसेवी, सामाजिक संगठनों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं का आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के प्रभारी एवं भाजपा जिला मंत्री पावन अग्रवाल एवं मंच संचालन जिला महामंत्री विकास केडिया ने किया।
इनकी रही मौजूदगी
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अरूणधर दीवान, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाणिग्रही, पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, गुरुपाल सिंह भल्ला, श्रीकांत सोमावार, निगम सभापति डिग्रीलाल साहू, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विलिस गुप्ता, विनायक पटनायक, जिला महामंत्री जतिन साव, पवन शर्मा, अनुपम पाल (प्रदेश सह संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ), शहर मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल सहित शहर के गणमान्य नागरिको की मौजूदगी रही।
ओपी ने बताई मंचस्थ अतिथियों की विशेषताएं…
ओपी चौधरी ने खास अंदाज में मंचस्थ अतिथियों की विशेषता बताई। सांसद राधेश्याम की के संबंध में कहा उनकी सादगी बेमिसाल है। महापौर जीवर्धन की ईमानदारी के संबंध में कहा तीन दशकों से राजनीति करते हुए भी चाय बेचना बड़ी बात है। सत्यानंद राठिया ने प्रदेश में दो रूपये किलो चावल योजना शुरू सरकार को चावल वाले बाबा के रूप में स्थापित किया। रायगढ़ विधान सभा में पहली बार भाजपा को जीत दिलाने वाले विजय अग्रवाल के योगदान का उल्लेख किया। हर आयोजन को निष्ठा के साथ करने वाले विकास केडिया को पार्टी संगठन के लिए क्षमता वान बताया।
क्षमा बढऩ को चाहिए का उल्लेख करते हुए ओपी ने कहा हमे प्रबुद्ध जनों का सम्मान करना चाहिए। सम्मान नहीं कर पाने की भूल के लिए क्षमा मांगते हुए ओपी ने प्रबुद्ध जनों का दिल जीत लिया । सभी अतिथियों से सम्मान स्वीकार करने का आग्रह किया।
युवाओं को ज्ञान वितरित करने सांसद की अपील ओपी ने दोहराई-युवाओं की ऐसी पीढ़ी आ गई जिन्हें आपातकाल के बारे में जानकारी नहीं। वे राम मंदिर की लड़ाई नहीं जानते। धारा 370 के दुरुपयोग के संबंध में आज की युवा पीढ़ी अनभिज्ञ है। राधेश्याम राठिया द्वारा युवाओं को बताए जाने की बात दोहराते हुए ओपी ने कहा संस्कृतिक प्रदूषण की चपेट में आते जा रहे है। लब जेहाद ने घर घर प्रवेश कर गया युवा पीढ़ी के मन मस्तिस्क को प्रभावित कर प्रदूषण फैला रही है।
लक्ष्य सत्ता नहीं जनता की सेवा है-अरूणधर दीवान
स्वागत भाषण से बौद्धिक सम्मेलन की शुरुआत करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष अरूणधर दीवान ने रायगढ़ की जनता से मोदी जी को बधाई देते हुए कहा प्रधान मंत्री के जन्मदिन पर 15 दिन लगातार स्वच्छता अभियान,दौड़,वृक्षारोपण, रक्तदान जैसे आयोजन के जरिए जनता तक पहुंचे और यह बताया भाजपा के लिए सत्ता लक्ष्य नहीं बल्कि जनता की सेवा उद्देश्य है। सेवा पखवाड़ा के तहत जिले में चल रहे कार्यक्रम पर विस्तार डालते हुए कहा जिले में अब तक सबसे अधिक 260 यूनिट रक्तदान हुआ है
विकास के सपनो को विधायक ओपी कर रहे साकार-महापौर जीवर्धन
भारत माता छत्तीसगढ़ी महतारी बूढ़ी माई का जयकारा लगाते हुए महापौर जीवर्धन ने प्रबुद्ध जनों को बताया देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है यह मोदी जी के नेतृत्व का कमाल है। राजनीति के जरिए आम व्यक्तियों के जीवन में बदलाव लाने ओपी चौधरी के दावे को जीवर्धन ने प्रमाणित करते हुए राजनीति करते हुए दशकों तक चाय बेचने वाला महापौर की कुर्सी पर है यही आम आदमी के लिए बदलाव है।राजनीति में बहुत सी बाते बोली जाती है लेकिन विधायक ओपी जो कहते है वो करते भी है।रायगढ़ के बदलाव के लिए मांगे गए एक एक वोट को विकास के जरिए वापस कर रहे है। विकास का तूफान रायगढ़ वासियों के जीवन में बदलाव लाएगा।
प्रबुद्ध जनों से सांसद राधेश्याम का आह्वान अर्जित ज्ञान युवाओं को देवे
लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने मंचस्थ अतिथियों का जिक्र कर मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े का उद्देश्य बताया। सांसद ने रायगढ़ के प्रबुद्ध जनों से आग्रह करते हुए कहा जीवन में ज्ञान अर्जित युवाओं को देना है ताकि युवा सही मार्ग में चलकर देश के विकास में अपनी भूमिका निभा सके। यह देश केवल राजनैतिक पार्टियों का नहीं बल्कि देश की एक एक जनता का भी है। सेवा के लिए जनता ने हमे चुना है बहुत से लोग ऐसे है जो बिना चुनाव लड़े भी सेवा करते है। यह देश किसी की जागीर नहीं बल्कि सवा सौ करोड़ देश वासियों का है। मोदी जी की राजनीति ने एक ऐसी पार्टी का दंभ खत्म किया जो सत्ता पर अपना अधिकार समझती रही । बहुत से निर्णय ऐसे लिए गए जिससे परिवार को लाभ हुआ लेकिन देश का नुकसान हुआ। जबकि मोदी जी ने बहुत से निर्णयों में राजनैतिक नुकसान की परवाह किए बिना राष्ट्र हित में निर्णय लिए।
जनता बोल रही ओपी जैसा विधायक देखा नहीं- विकास केडिया
संगठन महामंत्री एवं बौद्धिक आयोजन प्रभारी मंच संचालक विकास केडिया ने कहा आखिर दो सालों से ऐसा क्या हुआ कि आम जनता बोलने लगी है कि छग गठन के बाद ऐसा विधायक देखा नहीं है जो जितने के बाद हर क्षण राजनीति के जरिए बदलाव लाने जुटा रहता है।विकास पहले भी होते रहे रहे लेकिन ओपी चौधरी के काम करने का अंदाज उन्हें अन्य विधायकों से अलग स्थापित करता है। ऐसा नहीं है कि राजनीति में आने के बाद उन्होंने बदलाव का दावा किया बल्कि कलेक्टर रहते हुए भी उन्होंने नक्सल क्षेत्र में अपना ट्रांसफर कराया और सबसे बड़ी एजुकेशन सीटी बनाई इसकी चर्चा वैश्विक स्तर पर होती है ।शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए प्रधानमंत्री रहते हुए मनमोहन सिंह में पुरस्कृत किया। उनके विकास कार्यों की सूची लंबी है।
विधायक बनने के बाद रायगढ़ वासियों के लिए ओपी का योगदान
रायगढ़ वासियों ने जो सोच कर मुझे वोट दिया मै उसी के अनुसार काम कर रहा । मै जहां भी रहता हूं हर पल रायगढ़ वासियों के विकास कार्य के प्रति सोचता हूं। 40 करोड़ की लागत से नालंदा परिसर,दो ओक्सीजोन,पहाड़ मंदिर का कायाकल्प,जन सहयोग से पहाड़ मंदिर में सबसे बड़ी हनुमान जी की प्रतिमा,मेरिन ड्राइव पुल पुलिया सडक़ भवन फ़ोर लेन सडक़ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सहित करोड़ों की लागत के विकास कार्य स्वीकृत हुए है। इनमें से बहुत से काम तेजी से चल रहे है। बहुत से काम आने वाले दिनों में शुरू हो जाएंगे। लगभग 400 करोड़ की लागत से रिंग रोड की तैयारी कर ली गई है। सरिया बरमकेला में रजिस्ट्री कार्यालय अपेक्स बैंक 100 बिस्तर का चिकित्सालय सहित लगभग एक दर्जन समाज के लिए भवन स्वीकृत किए जा चुके है। स्वेच्छा अनुदान के जरिए दो सालो में 10 हजार लोगों को राशि दी गई। 65 हजार वोटो का यह कर्ज मै विकास कार्यों के जरिए उतार रहा हूं।