रायगढ़। रविवार सुबह एक बाइक में सवार होकर तीन लोग घर लौट रहे थे, इस दौरान एक बेकाबू ट्रक ने इनको अपने चपेट में ले लिया, जिससे एक युवक ट्रक के नीचे आने से उसका सिर व एक हाथ शरीर से अलग हो गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो युवकों को गंभीर चोट आने से उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरीमाल निवासी गजेंद्र राठिया पिता लक्षन राठिया गांव के ही बनमाली राठिया व आनंद राठिया के साथ अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 एआर3010 से शनिवार शाम को किसी काम से ग्राम मैनीपुर गए थे, जहां से रविवार को सुबह तीनों युवक अपने गांव आने के लिए निकले थे। इस दौरान सुबह करीब 6.30 बजे लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम लारीपानी के आगे केनापारा तिराहा प्रतिक्षालय के पास पहुंचे थे कि घरघोड़ा की ओर से एक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी बाइक को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बनमाली राठिया व आनंद राठिया बाइक सहित दूर फेका गए, साथ ही गजेंद्र राठिया वहीं पर गिर गया, जिससे ट्रक का चक्का गजेंद्र के ऊपर चढ़ जाने से उसका सिर व दाहिना हाथ शरीर से अलग हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आनंद राम के सिर में व बनमाली के बाये घुटने में गंभीर चोट आई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसे देख ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां बनमाली व आनंद राम का उपचार चल रहा है। साथ ही मृतक गजेंद्र का मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत, दो घायल
लैलूंगा थाना क्षेत्र की घटना
