रायपुर। रायपुर के टिकरापारा पुलिस ने एक बड़े बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। इस गैंग के 5 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी का पैटर्न समझने के लिए सीन रिक्रिएशन करवाया। उनके पास से 22 बाइक बरामद किया है। इन गैंग का मुख्य सरगना गोवर्धन उर्फ विक्की दास है। विक्की वारदात की जगह पर दूसरे साथी के साथ बाइक में पहुंचता। फिर जिस गाड़ी को उसे चोरी करना होता था। उसमें वह पहले लेडिस स्टाइल में जाकर बैठ जाता। एक साइड बैठे रहने से किसी को उस पर शक नहीं होता था। इसके बाद आसपास गाड़ी मालिक के नहीं दिखने पर मौका मिलते ही गाड़ी में मास्टर चाबी फंसा लेता था। लॉक खुलते ही वो बाइक में पूरी तरह बैठ जाता और कुछ सेकंड में गाड़ी लेकर फरार हो जाता था।
जानकारी के मुताबिक, इन चोरों ने रायपुर और उसके आसपास के जिलों में बाइक चोरियां की थी। बताया जा रहा है कि इन्होंने बीते 3-4 महीनों में ही करीब 35 के आसपास दोपहिया चोरी की। जिनमें से पुलिस ने 22 गाडिय़ों को अलग-अलग ठिकानों से बरामद कर लिया है। यह चोर बाइक को चोरी करते, फिर उसे एक दो महीने छिपाकर कर रख लेते थे। जब मामला शांत हो जाता तो इसे गरीब बस्तियों और ग्रामीण इलाकों में 10-10 हजार रुपए में बेच दिया करते थे। जो व्यक्ति तुंरत पैसे नहीं दे पाता उसे बाद में पैसे देने भी कह देते थे।
दरअसल टिकरापारा थाना क्षेत्र में शराब भ_ियों और भीड़भाड़ वाले जगहों से लगातार बाइक चोरी की शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद टिकरापारा थानेदार दुर्गेश रावटे ने सिविल ड्रेस में दो पुलिस वालों की इन जगहों पर तैनात किया। इसके अलावा एक बाइक भी उस जगह पर खड़ी की गई। करीब 3-4 दिन निगरानी रखने के बाद इस गैंग का एक सदस्य उस बाइक को चोरी करने के फिराक में मास्टर की लगाकर लॉक खोलने लगा। इसके बाद वहां खड़े सादे ड्रेस में पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। फिर उसने सभी साथियों का नाम उगल दिया।
बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 शातिर चोरों से 22 बाईक बरामद
