सरिया। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में पहले चरण के तहत बस्तर में और दूसरे चरण के तहत कांकेर, महासमुंद, राजनांदगांव में मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए सियासी दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं. अकेले रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की ही बात करें तो लगभग रोज ही ग्राम केन्द्र व शक्ति केन्द्र स्तर पर प्रत्याशी सहित अलग-अलग स्थानों में भारतीय जनता पार्टी के छोटे-बड़े नेता लगातार दौरे पर हैं और किला लड़ाए हुए हैं. लगभग पूरे रायगढ़ लोकसभा में ही यही हालात हैं. बीजेपी आम चुनाव के पिच पर फ्रंट फुट पर खेल रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी नेता थोड़े पर बैकफ़ुट पर दिखाई दे रहे हैं। चुनावी पिच पर फ्रंट फुट पर खेल रही बीजेपी शुक्रवार शाम को बूथ स्तरीय प्रचार के लिए साल्हेओना शक्ति केन्द्र अंतर्गत चारों बूथ क्रमश: साल्हेओना-1, साल्हेओना -2, दादरपाली एवं बिलाईगढ़ (अ) पहुंचे सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री चूड़ामणि पटेल, शक्ति केन्द्र के प्रभारी मुरारी नायक, संयोजक उग्रसेन पटेल,सह संयोजक ईश्वर प्रसाद साहू ने स्थानीय देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ बैठ कर चाय पर चर्चा,महतारी वंदन योजना अभिनंदन कार्यक्रम,पाम्पलेट वितरण, नुक्कड़ सभा, मतदाता पर्ची वितरण तथा नमो युवा चौपाल कार्यक्रम के बारे में समीक्षा किया तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने, 07 मई को ईवीएम मशीन के तीसरे नंबर का बटन दबाकर भारी बहुमत से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को जीत दिलाकर नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त कराने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाई गई। साल्हेओना व मानिकपुर शक्ति केन्द्र के चुनाव संचालक एवं सरिया मण्डल भाजपा महामंत्री चूड़ामणि पटेल ने कहा कि पार्टी बेहतर प्रदर्शन करने वाली है. जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं.हमारे प्रचार का यही तरीका है.हम अपने किए हुए कार्यों से जनता को अवगत कराते हैं। जो भी हमारी बातें हैं,जो हमारी विचारधारा है और जो हमारे काम है उसे हम जनता के बीच लेकर जाते हैं। अपनी बातें जनता तक पहुंचाना लोकतंत्र में हमारी जिम्मेदारी है और अधिकार भी है।