रायगढ़। एक युवक ने शराब के नशे में कीटनाशक का सेवन कर लिया, जिसे अस्पताल आते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जुटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गढ़उमरिया के आश्रित ग्राम बोंदाटिकरा निवासी सद्बुदीन अंसारी पिता सिराजुद्दीन अंसारी (24 वर्ष) रोजी-मजदूरी करता था। ऐसे में बुधवार को भी मजदूरी करने गया था और शाम को जब घर लौटा तो शराब के नशे में टून्न था। ऐसे में जब रात में घर के परिजन सो गए तो उसने कीटनाशक का सेवन कर अपने कमरे में सो गया, इस दौरान गुरुवार को सुबह प परिजन कमरे में गए तो देखे कि वह बेसुध पड़ा था, जिससे उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौँप दिया है।
जहर सेवन कर युवक ने की खुदकुशी

By
lochan Gupta
