रायगढ़। एक युवती ने अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। सक्ति जिला के स्टेशन पारा निवासी पिंकी लता रात्रे पिता श्याम रात्रे (21 वर्ष) कक्षा 12वीं की छात्रा थी, जो इस बार ओपन की परीक्षा दी है। ऐसे में रविवार को सुबह करीब 9 बजे अज्ञात कारण से कीटनाशक का सेवन कर ली थी, जिससे कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजनों ने उसे पहले सक्ती अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रायगढ़ रेफर कर दिया, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। ऐसे में उपचार के दौरान सोमवार शाम को उसकी मौत हो गई। चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
जहर सेवन कर युवती ने दी जान

By
lochan Gupta
