रायगढ़। रायगढ़ के अनिमेष गोठेवाल को अयोध्या में चल रहे रामकथा हेतु श्रीराम की झांकी बनने का अवसर मिला उनके परिवार और इष्टजनों ने इस परम् सौभाग्य को भगवान श्रीराम की कृपा ही बताई, विदित हो कि कृष्णा बिहार,रायगढ़ निवासी कमलेश गोठेवाल दादा तथा विमला गोठेवाल दादी के सुपौत्र और स्व मनीष गोठेवाल एवं श्रीमती आशा गोठेवाल के सुपुत्र तथा दीदी निधि गोठेवाल के भाई अनिमेष गोठवाल अभी कक्षा 7 वी साधुराम विद्यामन्दिर में है और बचपन से ही उन्हें अभिनय नृत्य गायन का शौक रहा है और उन्होंने कई मंचो में अपनी प्रस्तुति देकर अपनी पहचान बनाई है उनकी कलाकारी से कायल होकर रमेश ओझा द्वारा अयोध्या धाम में दिनांक 9.4.24 से आरंभ हुई राम कथा के लिये श्रीराम की सुंदर मुख वाली झांकी के लिये अनिमेष गोठेवाल को न्योता दिया, बताया जा रहा है कि अनिमेष को रामजी के रूप में बहुत पसंद किया जा रहा है सभी उन्हें भगवान के रूप में ही देख रहे है।रायगढ़ के लोकगायक दीपक आचार्य,राम यादव,विजय शर्मा एवं कलाकारो ने अनिमेष और उनके परिवारजनों को बधाई दिया। दादा कमलेश गोठेवाल ने बताया कि प्रभु राम लला की कृपा से मेरे सुपौत्र अनिमेष गोठेवाल श्री राम के रूप की प्रस्तुति में दिखाई दे रहे है. ये मेरे परिवार और उसके लिए बहुत सौभाग्य की बात है।