सारंगढ़। नगर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले श्री शांति सीता सेवा समिति के संरक्षक महेंद्र केजरीवाल अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ 14 अप्रैल 2024 संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर वृद्धा आश्रम में जाकर सभी वृद्ध माता , बहनों, भाइयों का नव रात्रि के पावन अवसर पर माता की चुनरी से उनका सम्मान किया । साथ ही साथ उन्हें सब्जी एवं मिठाई के साथ दैनिक उपभोग की सामग्री व खर्च हेतु कुछ पैसे भेंट किए । इस विषय पर जब महेंद्र अग्रवाल से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि – मैं मेरे परिवार के साथ सप्ताह में एक दिन वृद्धा आश्रम जाकर इन माता और बहनों के साथ जो समाज से टूटे हुए, अकेले जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं, उनके साथ कुछ समय बिता , उनका कुछ सहयोग करके आत्मिक शांति प्राप्त करता हूं और यही शांति सेवा समिति का उद्देश्य भी है।
शांति सेवा समिति ने वृद्धा आश्रम में दी सामग्री

By
lochan Gupta
