सारंगढ़। एनएक्स कंप्यूटर के द्वारा सीपीएम कॉलेज में कौशल विकास यात्रा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक कविता प्राण लहरें, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग उप संचालक विनय तिवारी, प्राचार्य सीपीएम कॉलेज किरण जायसवाल कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक तिवारी बिलासपुर ने किया।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ पत्रकारों की उपस्थिति रही अधीक्षक ने बताया कि कौशल विकास यात्रा हमारे देश के युवाओं को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य है हर युवक और युवती को ऐसी प्रशिक्षण सुविधा देना, जिससे वे किसी न किसी रोजगार, उद्योग या सेवा क्षेत्र से जुड़ सकें। यह यात्रा केवल प्रशिक्षण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह सीखो कमाओ के मंत्र को साकार करती है। इसके माध्यम से युवा वर्ग अपने भीतर छिपी प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान देने योग्य बनाता है।
उपसंचालक विनय तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी योजना इसी उद्देश्य को आगे बढ़ा रही हैं, जिससे हर हाथ को हुनर व हर युवा को रोजगार मिल सके। हम सब मिलकर इस कौशल विकास यात्रा का हिस्सा बनें व कुशल भारत, सशक्त भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ। हम सभी इस यात्रा के सहभागी बनें पुस्तकों को मित्र बनाएं, लेखन को प्रोत्साहित करें और ज्ञान की इस रोशनी को समाज के हर कोने तक पहुँचाएं। विश्व रंग पुस्तक यात्रा का उद्देश्य है पुस्तकों के प्रति प्रेम जगाना, पढऩे की आदत को बढ़ावा देना और साहित्यिक चेतना का प्रसार करना। यह यात्रा केवल पुस्तकों का प्रदर्शन नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कृति और विचारों का उत्सव है। विधायक श्रीमती कविता प्राण लहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम यह संदेश देते हैं कि पुस्तकें हमारी सबसे बड़ी साथी हैं वें हमें सोचने समझने व समाज को बेहतर बनाने की दिशा में अग्रसर करती हैं। जब हम एक पुस्तक खोलते हैं, तो हम एक नई दुनिया में प्रवेश करते हैं, जहाँ कल्पना, अनुभव और ज्ञान का संगम होता है। विश्व रंग पुस्तक यात्रा यह सिखाती है कि साहित्य केवल पढऩे की चीज नहीं, बल्कि जीने का एक सुंदर तरीका है। यह हमें एकता, प्रेम व मानवीय मूल्यों से जोड़ती है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि एक रोटी कम खाना लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाना। मैं इसी कॉलेज से पढक़र निकली हूं मुझे गर्व है कि मेरे प्राचार्य किरण जायसवाल सर भी यही उपस्थित है। कार्यक्रम समापन के पश्चात कौशल विकास योजना वाहन को विधायक, अधीक्षक और उपसंचालक ने हरी झंडी दिखा प्रचार प्रसार के लिए अग्रसर कियें।
कौशल विकास यात्रा वाहन को विधायक लहरें ने दिखाई हरी झंडी
