भिलाईनगर। ट्रक कंड्रक्टर से नगदी लूटपाट करने वाले तीन आरोपी को खुर्सीपार पुलिस ने धारा 392 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। वही इस मामले में एक आरोपी के ऊपर 22 अपराध दर्ज है।एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रार्थी अंकित बंसल पिता हीरालाल बंसल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम अमडिहा पोस्ट परसवार थाना बहरी जिला सिधी म0प्र0 कारिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कंडेक्टरी का कार्य करता है। प्रार्थी अपने साथीड्राईवर रोहित पाण्डेय के साथ राजस्थान ट्रांसपोर्ट रावण बलौदाबाजार से ट्रक क्रमांक सीजी 04 पी.क्यू. 7468 में सिमेंट लोड करके 3 अप्रैल को रात्रि लगभग 11 बजे बालोद जा रहे थे।खुर्सीपार सिग्नल के पहले अंकित किराना स्टोर के पास रूके, प्रार्थी उतरकर ट्रक का हवा चेक किया, वहीं पर हेण्डपम्प से डिब्बे मे पानी भरा, पानी भरने के बाद थोडा अंधेरे मे पेशाब करने गया तो पेशाब कर रहा था। उसी समय पीछे से कुछ लोग आये। एक लडका कंडक्टर का मुंह पकड़ा और दो लडक़े पैर पकडे।प्रार्थी छटपटाया तो वे लोग मोहित पैर को मजबूती से पकड़ा। फिरएक लडक़ा बोला मुर्गेश उसके मुंह को ठीक से दबा, तीनो मिलकर प्रार्थी को अंधेरे गली मे ले गये। उसके जेब से जबरन 7,000 रूपये लायसेंस प्रार्थी दुसरे जेब मे 200 रूपये और आधार कार्ड रखा था। उसे छीनकर भाग गये।बालोद से माल खाली कर वापस आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत जिसके आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर बताया कि बताया कि इन लुटेरों को उडिया बस्ती पहुच कर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये पुलिस ने आरोपीगणो द्वारा लूटे गये 7,200 रूपये का तीनो आपस मे 2400-2400 रूपये बटवारा किये थे मुर्गेश नायर अपने हिस्से का 1500 रूपये खाने पीने मे खर्च कर देना एवं बचा 900 रूपये और लायसेंस घर मे छिपाकर रखना बताये, मोहित उर्फ भुरू बंजारे अपने हिस्से का 1300 रूपये खाने पीने मे खर्च कर देना एवं बचा 1100 रूपये और आधार कार्ड को घर मे छिपाकर रखना तथा शेखर अपने हिस्से का 1400 रूपये खाने पीने मे खर्च कर देना एवं बचा 1000 रूपये को सफेद रंग के पालीथीन घर मे छिपाकर रखा गया था। जिसे बरामद कर लियागया है।उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी खुर्सीपार वंदिता पनिकर, उप निरीक्षक युवराज साहू आरक्षक तेज प्रकाश, सुभाष यादव, अमन शर्मा, पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस दौरान एडिशनल एसपी रिचा मिश्रा, ष्टस्क्क हेमप्रकाश नायक,नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल मौजूद थे।