रायगढ़। किशोरी ने अज्ञात कारण से अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कसैया निवासी प्रीती बैरागी पिता फकीर चंद (17 वर्ष) विगत दो साल से पढ़ाई बंद कर घर में ही रहती थी। ऐसे में गुुरुवार को जब उसके परिजन काम पर चले गए तो उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फंखे में साड़ी से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब परिजन आए और दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया, जिससे खिडक़ी से देखा तो वह फांसी पर लटकी थी। जिससे घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुुंच कर पंचनामा दर्ज कर शव को अस्पताल भेजा, जहां मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। ऐसे में अब मर्ग जांच के बाद ही खुलासा हो सकेगा।
किशोरी ने लगाई फांसी, हुई मौत

By
lochan Gupta

खबरें और भी है....
