रायगढ़. एक युवक अपनी पत्नी बच्चे को बाइक में बैठाकर जा रहा था, इस दौरान कोसमनारा चौक के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी चपेट में ले लिया, इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं महिला व बच्चा घायल हो गए, जिससे इनका उपचार जारी है। उक्त घटना कोतरारोड थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिला के डभरा निवासी संजू सिदार पिता बुधन सिदार (24 वर्ष) दो दिन पहले अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रायगढ़ अपने जीजा के घर मिलने के आया था, इस दौरान बुधवार को सुबह अपनी पत्नी व बच्चे को लेकर अपनी बाइक क्रमांक सीजी-13 बीडी 7939 में सवार होकर सत्यनारायण बाबाधाम दर्शन करने के लिए जा रहा था, इस दौरान सुबह करीब 9 बजे के आसपास कोसमनारा चौक के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही ट्रेलर क्रमंाक ओडी-16 एन 7855 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को सामने से जोरदार ठोकर मार दिया, इससे बाइक समेत दंपत्ति दूर जा गिरे। इस हादसा में युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पत्नी बच्चा घायल हो गए, घटना को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दिया, इससे कोतरारोड पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और तीनों को जिला अस्पताल लेकर आई, जहां डाक्टरों ने बाइक चालक संजू सिदार को प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया वहीं महिला व बच्चे का उपचार जारी है। घटना के बाद कोतरारोड पुलिस ने मृतक के परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
चालक मौके से फरार
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा होने के बाद ट्रेलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया, जिससे पुलिस वाहन को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
‘डेंजर ज़ोन’ बना कोसमनारा चौक
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में दो दिन पहले भी भारी वाहन की चपेट में आने से सारंगढ़ के दो युवकों की मौत हो गई थी तो वहीं एक युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के बाद भी व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। इससे स्थानीय लोग अब कोसमनारा चौक को ‘डेंजर ज़ोन’ कहने लगे हैं, जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं। इससे लोगों की मांग है कि इस क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के सिग्नल सहित अन्य सुविधा का विस्तार करना चाहिए ताकि निर्दोष जिंदगियों को बचाया जा सके।
बाबाधाम दर्शन करने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को ट्रेलर ने मारी ठोकर
युवक की मौके पर मौत, पत्नी व बच्चा घायल, कोसमनारा चौक पर हुआ हादसा
