पत्थलगांव। पत्थलगांव में 4 दोस्तों ने दो नाबालिग सगी बहनों सहित तीन लड़कियों से गैंगरेप करने की घटना प्रकाश मे आने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए सभी आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर निवासी सुनील अजगले (35), अभिषेक अजगले (22) और एक नाबालिग आपस में दोस्त हैं। तीनों आरोपियों की लड़कियों से पहले से ही जान-पहचान थी। वे लड़कियों को अपनी कार में बैठाकर किलकिला मंदिर ले गए।
किलकिला मंदिर से कापू होते हुए वे लड़कियों को मैनपाट की ओर ले गए। इस दौरान आरोपियों ने रास्ते में कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर लड़कियों को पिला दी। जब लड़कियां बेहोशी की हालत में आई तो आरोपी उन्हें मैनपाट के जंगल में ले गए और वहां रेप किया। इसके बाद तीनों लड़कियों को आरोपी पत्थलगांव बस स्टैंड पर छोडक़र भाग निकले। वहां से एक लडक़ी ने अपने एक नाबालिग दोस्त को कॉल किया। उसे जानकारी देकर मदद मांगी। आरोप है कि नाबालिग दोस्त भी उस लडक़ी को अपने साथ जशपुर के मिलन लॉज में ले गया और वहां रेप किया। इस दौरान दोनों लड़कियां बस स्टैंड पर ही थीं। काफी देर इंतजार के बाद भी जब बहन नहीं लौटी तो दोनों लड़कियों ने घर वालों को कॉल कर जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने पत्थलगांव पुलिस से मदद मांगी और लडक़ी की तलाश शुरू की। लॉज के कमरे में दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। एसडीओपी धुर्वेश जायसवाल ने बताया कि 3 नाबालिग बच्चियां से उनके 3 दोस्तों ने रेप किया है। लड़कियां भी 15 से 17 साल की हैं। एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में 2 टीमें गठित की गई थीं। पुलिस ने सुनील अजगले, अभिषेक अजगले और दो नाबालिगों को पकड़ा है।
नाबालिग बहनों सहित 3 लड़कियों से गैंगरेप
दोस्तों ने कोल्ड-ड्रिंक में पिलाई शराब
