पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पत्थलगांव पुलिस ने मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, बीते दिन पीडि़ता ने पत्थलगांव थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जब बालिका ने शादी का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया. इस पर बालिका ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में पत्थलगांव पुलिस ने अपराध धारा 363, 376, 366, पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी फूलसिंह रौतिया निवासी सेंद्रमुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.