रायपुर। प्रदेश में कोयला घोटाले केस में रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद निलंबित आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया से एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की टीम जेल में जाकर पूछताछ करेगी। दरअसल कोल लेवी मामले में दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए एसीबी और ईओडब्ल्यू ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाया था। आज सुनवाई के दौरान विशेष न्यायधीश ने 3 दिन के लिए दोनों से पूछताछ की अनुमति दी है। एसीबी की टीम रायपुर सेंट्रल जेल में जाकर 4 से 7 अप्रैल तक पूछताछ करेगी। प्रवर्तन निदेशालय के प्रतिवेदन के बाद 17 जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने कोयला घोटाला मामले में एफआईआर दर्ज की थी । जिसके बाद लगातार ईओडब्ल्यू और एसीबी ने जांच शुरू की थी। इससे पहले इस मामले में जेल में बंद आरोपी निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, शिवशंकर नाग और सूर्यकांत तिवारी से पूछताछ कर चुकी है। स्पेशल कोर्ट ने 29 मार्च से 2 अप्रैल तक पूछताछ के लिए इजाजत दी थी।
जेल में रानू साहू, सौम्या से होगी पूछताछ

By
lochan Gupta
