धरमजयगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान समय में कुल 59 हाथियों की मौजूदगी दर्ज की गई है। अलग अलग इलाकों में विचरण कर रहे इन गजराजों की वजह से किसानों को फसल नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्षेत्र में मौजूदा समय में 33 हाथियों का सबसे बड़ा समूह विचरण कर रहा है। फिलहाल यह दल पिछले कुछ समय से धरमजयगढ़ रेंज के सेमीपाली खुर्द इलाके के जंगल में डटा हुआ है। विदित है कि यह घना जंगल और पहाड़ी इलाका है। ऐसे इलाके हाथियों के पसंदीदा क्षेत्र माने जाते हैं। इसके पहले भी यह देखा गया है कि 57 हाथियों का एक दल खरसिया रेंज के पहाडिय़ों में लंबे समय तक मौजूद रहा। बहरहाल, इलाके में 33 हाथियों के मूवमेंट पर लगातार वन विभाग की नजर बनी हुई है। वहीं, दुर्गम क्षेत्र सेमीपाली इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभागीय कवायद तेज कर दी गई है।