रायगढ़। डीकेएल क्लब लोहरसिंह में पिछले तीन चार महीनो से चल रहे फिजिकल फिटनेस कैंप में अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत अवलोकन आज दिनांक 31/03/2024 को किया गया। डीकेएल क्लब लोहरसिंह मे वॉलीबॉल खेल प्रशिक्षण के साथ साथ पिछले तीन चार महीनो से छ ग पुलिस भर्ती, एस आई भर्ती, रेलवे पुलिस बल भर्ती हेतु चल रहे शारीरिक व्यायाम प्रशिक्षण एवं संबंधित खेल जैसे 100मीटर दौड़, 800मीटर दौड़, गोला फेंक, लम्बी कूद, ऊंची कूद इत्यादि खेलों के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है।
आज सुबह 5बजे से डीकेएल क्लब के प्रशिक्षक दिनेश कुमार चौधरी द्वारा सभी 35 अभ्यर्थियों का सभी खेलों में व्यक्तिगत अवलोकन कर और बेहतर परिणाम के लिए आवश्यक क्रिया कलापों के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही अभ्यर्थियों के भोजन आहार संबंधित डाइट प्लान के बारे मे भी विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण शिविर में आज डीकेएल क्लब के प्रशिक्षक दिनेश कुमार चौधरी के साथ क्लब के संरक्षक दिनेश नायक क्षेत्र के डीडीसी श्री खेमराज नायक क्लब के मैनेजर सरोज गुप्ता क्लब के सचिव सेतकुमार गुप्ता क्लब के सिनियर प्लेयर गोलू गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, टीकू साहू, राजेंद्र साहू, प्रभात नायक सभी ने अभ्यर्थियों को शारीरिक व्यायाम, खेल, लिखित परीक्षा हेतु दिशा निर्देश एवम उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
डीकेएल क्लब ने खिलाडिय़ों का किया व्यक्तिगत अवलोकन
