जशपुर/सन्ना। जशपुर जिले के सन्ना तहसील क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां आज देर शाम हुई बारिश में कई गांव में जमकर ओलावृष्टि हुई है वहीं ओलावृष्टि के कारण कई किसानों के फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, तथा कई घरों के छप्पर को भी तेज तूफान ने उजाड़ दिया है।
आपको बता दें सन्ना तहसील के ग्राम ऊकई और भट्टा क्षेत्र में शनिवार को जमकर ओलावृष्टी हुई है।भारी बारिश और ओलावृष्टी से कई किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचा है।वहीं कई लोगों के घर भी टुट गये हैं बेमौसम बारिश और ओलावृष्टी से कई गांवों में लगे मिर्च और टमाटर के फसल चौपट हो गये हैं। सन्ना क्षेत्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि जिला प्रशासन अब नुकसान हुए फसलों का आंकलन में जुट गया है, और किसानों को जल्द ही खराब हुए फसलों का मुआवजा देने का भी प्रयोजन बनाएगा।
सन्ना क्षेत्र में जमकर हुई ओलावृष्टि, किसान परेशान
