सारंगढ़। नगर के सामाजिक एवं धार्मिक संस्था अग्रसेन सेवा संघ में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन अध्यक्ष मधु केजरीवाल, अग्रवाल महिला सभा अध्यक्ष श्रीमती शोभा अग्रवाल के नेतृत्व में साथ ही साथ अभामामहिला सम्मेलन की आगत अध्यक्ष शशि कला अग्रवाल, पूनम शर्मा, आशा अग्रवाल, श्रीमती शीला गर्ग , बरखा गोयल, निर्मला गोयल, विनीता गोयल,सीता , बबीता केजरीवाल, दुर्गा, पल्लवी, बबीता केडिया के मार्गदर्शन पर होली का आयोजन किया गया था । होली में अग्रवाल घरों की सभी महिलाओं की उपस्थिति लगभग रहीं। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं भी रखी गई थी,साथ ही साथ रंगों की होली, गुलाल की होली, फूलों की होली खेंली गई। इसके साथ ही साथ कार्यक्रम के अंत में महिलाओं के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।
अग्रवाल महिलाओं ने भवन में खेली होली

By
lochan Gupta
