सारंगढ़। नगर के अतिव्यस्त मार्ग एक तरफ नगर पालिका परिषद कार्यालय तो दूसरी ओर बैंक ऑफ़ बरोदा, इन दोनों के पहले कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला व विधायक निवास इस व्यस्ततम मार्ग में कलेक्टर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के आदेशों का अवहेलना करते हुए जल आवर्धन योजना के ठेकेदार द्वारा पाइपलाइन लगाने के नाम पर गड्ढा जेसीबी से करवाया गया था। 5 दिनों से हो रही रुक-रुक कर इस बरसात में उन गड्ढों में पानी भर गए हैं जहां आज सिनेमा हॉल चौक, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सडक़ के बीचोंबीच में पीएचई विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में पिकअप फंस गई। जिसके चलते बैंकिंग कार्य, कन्या शाला व नपा स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को, फिल्म देखने आने वालों को, बैंक में पैसा जमा कराने और निकालने वालों को, नपा कार्यालय में कार्य कराने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शास. वाहन के चालक इस फंसी गाड़ी को देख मुस्कुराते हुए जा रहे हैं। बीच सडक़ में गाड़ी फंसने के कारण अन्य गाडिय़ों को आवाजाही में भी परेशानी हो रही है।



