सरायपाली। क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने जमकर होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान रंग गुलाल में सराबोर विधायक चातुरी नंद ने भी कार्यकर्ताओं संग फाग गीतों में झूमती नजर आई।
होली मिलन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ नायक, रामदयाल पटेल, भंवरपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिदार, ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरायपाली के शहर अध्यक्ष आर एन आदित्य, ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, जिला कांग्रेस के महामंत्री जयंत चौधरी, कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष लिलाकान्त पटेल, चेंबर ऑफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सुशील जैन, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव दीपांजलि बारीक, महिला कांग्रेस छुहिपाली ब्लाक अध्यक्ष पूजा तिवारी, हेमा श्रीवास विशिष्ठ अतिथि के रूप में मंच में मौजूद थे।
सरायपाली के भंवरपुर रोड स्थित सिमरन पैलेस में आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि रंगो के पावन त्यौहार में होली का विशेष महत्व है, होली मिलन समारोह के जरिए हम एक दूसरे के खुशियों में शामिल होकर एकता का संदेश देने की कोशिश किए है जो आप सबके आगमन से सफल रही है। उन्होंने सभी को होली की बधाई देते हुए रंग गुलाल लगाकर सबका अभिवादन किया।
कार्यक्रम में संतलाल बारीक, भरत मेश्राम, मिथलेश अग्रवाल, दीपक साहू, प्रभात पटेल, मुकेश नायक, विनय पटेल, भोजराम साहू, करण पटेल, तन्मय पंडा, विक्की वैष्णव, अरमान हुसैन, शाहिना हुसैन, घसिया सिदार, भीष्म देव पटेल, अनिल पटेल, श्रवण पटेल, घनश्याम पटेल, मंदाकिनी साहू, सोनसाय बरीहा, मनेश गुप्ता, उदय लाल चौहान, लक्ष्मी नारायण चौहान, विभीषण चौहान, जयंत यादव, दुष्यंत साहू, केशव अग्रवाल समेत कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विधायक चातुरी नंद के साथ कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने खेली होली
