रायगढ़। शहर में बाइक चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गए हैं, जिससे अब आए दिन फिर से बाइक चोरी की घटनाएं सामने लगातार आ रही है। ऐसे में एक ही रात में शहर के दो थाना क्षेत्र से तीन बाइकों को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त राहुल जोल्हे निवासी परसाडीह थाना मालखरौदा ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सेल्समेन का काम करता है, जिससे चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के विनोबानगर-बोईरदादर में रहता है। ऐसे में उसके पिता के नाम से पंजीकृत बाइक एचएफ डिलक्स क्रमंाक सीजी-११ एडब्ल्यू ९४१५ को विगत १३ जनवरी की शाम करीब 4 बजे दादूराम ट्रेडर्स दुकान के पास मेन रोड में खड़ा कर आफिस चला गया, जहां से शाम करीब 6 बजे पहुंचा तो देखा कि बाइक वहां नहीं थी, ऐसे में काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिला, जिससे इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराया है, इससे पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
वहीं दूसरी घटना में चंद्रपुर निवासी शीतल कुमार चौहान (३२ वर्ष) चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोईरदादर में रहकर प्रायवेट सेल्समेन का काम करता है। उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके नाम से पंजीकृत हीरो पैशन प्रो क्रमांक सीजी-११ एक्यू ०८२० को १३ जनवरी की रात करीब १० बजे हाउसिंग बोर्ड कालोनी बोईरदादर के पार्किंग में खड़ा कर सोने चला गया, ऐसे में जब १४ जनवरी को सुबह करीब ७.३० बजे आकर देखा तो उसकी बाइक गायब थी। जिससे इसकी शिकायत चक्रधरनगर थाना में दर्ज कराया है, जिससे पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
तीसरी घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है, इस संबंध में पीडि़त विजय शंकर साहू एफसीआई गोदाम के सामने गुरुघासीदास नगर ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करता है, ऐसे में वह अपने जीजा देवानंद साव के नाम से पंजीकृत बाइक क्रमंाक सीजी-१३ के ७०८८ को विगत १३ जनवरी की रात करीब ९.३० बजे अपने घर के आंगन में रखकर सो गया, ऐसे में रात करीब तीन बजे उठकर आंगन में आया तो उसकी बाइक गायब थी, जिससे वह काफी खोजबीन किया, लेकिन नहीं मिला, ऐसे में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराया है, जिससे पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
शहर में बाइक चोर गिरोह फिर हुए सक्रिय
एक ही रात में तीन बाइक ले उड़े
