रायगढ़। राष्ट्रीय कुष्ठ दिवस आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, रायगढ़ परिसर में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा इससे जुड़े सामाजिक कलंक को कम करने के उद्देश्य से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. संतोष कुमार, अधिष्ठाता, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. राकेश पटेल द्वारा रोगियों के लिए कुष्ठ रोग पर एक जानकारीपूर्ण पावरपॉइंट प्रस्तुति दी गई, जिसमें शीघ्र निदान, उपचार की उपलब्धता तथा विकलांगता की रोकथाम पर प्रकाश डाला गया। रोगी कल्याण गतिविधियों के अंतर्गत रोगियों को शॉल एवं खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. दिलीप सा, डॉ. अखिलेश बेहरा, डॉ. नवल पटेल, डॉ. दिव्या शर्मा, डॉ. सुनील पटेल एवं डॉ. जगन्नाथ पटेल का महत्वपूर्ण योगदान एवं सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन करुणा, समावेशन तथा कुष्ठ उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्प के संदेश के साथ किया गया।
मेडिकल कॉलेज में कुष्ट दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
रोगियों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी



