सारंगढ़। डीईओ पटेल ने परीक्षा केंद्र प्रभारियों को बदलने व संलिप्त शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया । मामला है बरमकेला ओपन परीक्षा में सामूहिक नकल का , जहां पर युवा एसडीएम वासु जैन आईएएस के द्वारा सामूहिक नकल पकड़ा गया उक्त कार्रवाई के बाद बरमकेला ब्लाक के शिक्षा तंत्र को पूरी तरह हिला कर रख दिया है। वासु जैन एसडीएम की इस कार्यवाही से नकलची परीक्षार्थियों के मंसूबे पर जहां पानी फिर गया वहीं केंद्राध्यक्ष पर्यवेक्षक और परीक्षा केंद्र में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के साथ फ्लाइंग स्कार्ट टीम पर भी गाज गिरना लाजमी है। उक्त कार्रवाई के बाद जिले के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को जांच कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त विषयों को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को शो काज नोटिस जारी करने, पर्यवेक्षक केन्द्राध्यक्ष, शिक्षकों को बदलने के साथ ही फ्लाइंग स्कॉर्ट में लगे टीम को कारण बताओं नोटिस जारी करने की पहल की है। उन्होंने उक्त मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है। वही एसडीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से नकलचियों के साथ-साथ सामूहिक नकल को सेटिंग करने वालों पर कार्यवाही के संकेत है।



