सारंगढ। पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले में जुआ, सट्टा, चोरी, नकबजनी, अवैध शराब में संलिप्त व्यक्तियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश करते आ रहे है। अतिपु अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, उपु अधीक्षक अविनाश मिश्रा एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू के कुशल मार्गदर्शन में थाना बरमकेला क्षेत्र में हुए मोटर सायकलो की चोरी के सबंध में लगातार पतासाजी की जा रही थी जो चंद्रपुर में दिनांक 12 अगस्त 24 को गिरफ्तार आरोपी राजा खान निवासी ग्राम कोड़पाली से जाकर पूछताछ करने पर बरमकेला क्षेत्र में मोटर सायकलो की चोरीकर रामा शंकर सिदार पिता शुकलाल सिदार उग्र 28 साल निवासी खडगांव थाना धरमजयगढ जिला रायगढ छग को तथा गोवर्धन सिदार पिता खैरा सिदार उम्र 33 वर्ष साकिन ग्रांम कंटगखार था. कांसाबेल जिला जशपुर छग हाल मु. ग्राम खडग़ावं, धरमजयगढ़ जिला रायगढ छग को चोरी किए गए कुल 21 नग मोटर सायकल को बेचने के लिए देना बतायें। 4 सितंबर को विजय गोपाल थाना प्रभारी थाना बरमकेला द्वारा हमराह स्टाफ प्रआर विजय यादव, आर दिनेश चौहान, मिन केतन पटेल, कन्हैया चौहान के ग्राम खडग़ांव धरमजयगढ जाकर उपरोक्त आरोपियों के घर में दबिश देकर पकडक़र कड़ाई से पूछताछ करने पर राजा खान से जान पहचान होना और राजा खान के द्वारा भिन्न क्षेत्रो में मोटर सायकलो की चोरी कर बेचने के लिए देना बताने पर आरोपी रामा शंकर सिदार के कब्जे से 14 नग मोटर सायकल को जप्तकर आरोपियो को 5 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मोटर सायकल के चोर गिरोह को भेजा जेल

By
lochan Gupta
