सारंगढ़। पान, पानी, पालगी के शहर सारंगढ़ मे बीते दिनों अवैध शराब, सट्टा और जुआ की भरमार आन पड़ी थी, लेकिन संवेदनशील एसपी पुष्कर शर्मा के प्रभार लेते ही जिले के पुलिस थानों मे जो कसावट देखी गई वह इससे पहले नहीं दिखी । जिस तरह सारंगढ़ बिलाईगढ़ के सभी थानो में पुलिस ने अवैध शराब के बाद जुआ और सट्टे मे ताबड़तोड़ कार्रवाई की है उससे सारंगढ़ बिलाईगढ़ की जनता काफी खुश नजर आ रही है और दूसरी तरफ अवैध काम करने वालों की रातों की नींद उड़ गई है।
जनता ने जिला पुलिस को सराहा
मीडिया ने ताबड़तोड़ कार्रवाई को लेकर सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, सरसीवा, भटगाँव के साथ बिलाईगढ़ के आम जनता से इस बारे मे उनकी राय जानने मुहीम चलाया तो आम पब्लिक का साफ कहना था कि – अभी तलक जो बड़े नाम इन अवैध शराब और जुए मे शामिल थे उन पर किसी कारण वश कार्रवाई नही हो पाती थी उन पर भी पुलिसिया कार्रवाई ये साबित करती है कि – सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस अब टॉप गियर मे है । इसके लिए सभी ने जिला पुलिस कप्तान श्री शर्मा और उमकी टीम की जबर्जस्त सराहना की।
शहर मे अवैध शराब सट्टा जुआ पर लगा अंकुश
सारंगढ़ की शान को दूषित करने वाले तथाकथित अवैध कारोबार मे सम्मिलित बड़ी मछलियाँ भी अंडरगराउंड हो गई है, ऐसा हम नही अपितु जनता जनार्दन का कहना है। क्योंकि – सारंगढ़ मे आये दिन शराब , जुआ और सट्टे की कहानी किसी से छिपी नही थी, लेकिन जिस तरह एक पुलिस कप्तान के कठोर निर्देश पर सभी थानो में बिना शक्ल देखे कार्रवाई हुई जो जिले वासियों के लिए नया अध्याय लिखा गया है। उससे जनता अनायास ही पुलिस कप्तान और उनकी टीम की तारीफ करने लगी है।