रायगढ़। छग प्रांतीय अग्रवाल संगठन को प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ इकाई से नवाजा गया है। जानकारी देते हुए प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव कमल मित्तल ने बताया कि उक्त घोषणा वृन्दावन की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में किया गया जिसको लेकर प्रदेश प्रांतीय अग्रवाल संगठन में हर्ष व्याप्त है।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय कार्यकारणी के बजरंगलाल बीके, प्रदेश अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वय अशोक मोदी राजेन्द्र राजू,जयदेव सिंघल, महेंद्र सेक्सरिया, बाबूलाल अग्रवाल, संतोष लोहिया, सुरेश मंगल, कन्हैया अग्रवाल, नरेशअग्रवाल, कमल मित्तल ने राष्ट्रीयअध्यक्ष सांसद डॉ सुशील गुप्ता व चेयरमेन प्रदीप मित्तल का आभार व्यक्त कर विश्वास दिलाया है कि प्रदेश अग्रवाल संगठन समाजसेवा के क्षेत्र में ओर भी नये कीर्तिमान स्थापित करेगा। बैठक में विशेष रूप से शामिल जी न्यूज के चेयरमेन सुभाष चंद्रा ने प्रदीप मित्तल के सतत सेवाकार्य की सराहना करते हुए पूरे देश मे अग्रवाल संगठन को लोक सेवा के कार्यो के लिये मील का पत्थर व अग्रणी बताया। प्रदीप मित्तल ने देश में सेवाभावी कार्यो को और विस्तार देने हेतु अगले चेन्नई अधिवेशन के पूर्व 5 लाख लोगों को सेवाभावी संस्था अग्रवाल संगठन से जोडऩे व अपने मांगलिक,शुभकार्यो में अग्रसेन जी माधवी माता के नाम से मिलनी व उनके चित्रों के ही रजत सिक्को को आपस में देने हेतु पूरे देश में स्थापित अग्रवाल संगठनों अग्रबंधुओ से अपील की। वहीं बैठक में आमंत्रित विशिष्ट महानुभावो ने देश की सर्वाधिक टेक्स देने, लोक कल्याण कारी ,दानी धार्मिक व विपदा में सर्वाधिकआर्थिक सहयोग देने वाले अग्र,वैश्य समुदाय को राजनीति में उचित सम्मान व प्रतिनिधित्व देने तथा एक रुपया एक ईंट के प्रेणता समाजवादी महाराजा अग्रसेन की जीवनी पूरे देश की स्कूली शिक्षा में शामिल करने व अग्र वैश्य महापुरुषों की जयंती में अवकाश देने का आग्रह भी किया।