सारंगढ़। शाप्राशाला बुटीपारा में विदाई समारोह में कक्षा 5 वीं के बच्चों को विदाई दी गई बच्चों का तिलक लगाया गया ।बच्चें अपने पुराने और नए अनुभवों को जूनियर छात्रों के साथ साझा किया,विद्यार्थियों ने जो कुछ अपने शिक्षकों से सीखा,वह भी व्यक्त किया गया,सिद्धि यादव द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया।प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने कहा कि -आपकी विदाई नहीं हो रही है,बल्कि आप अपने कर्मक्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं, सभी विद्यार्थी आगे बढ़ें, स्कूल शिक्षक एवं देश का नाम रोशन करें।प्रधान पाठक प्रियंका गोस्वामी ने कक्षा 5 वीं के छात्रों को शैक्षणिक उपयोग हेतु ज्यामितीय कंपास बॉक्स एवं घरेलू उपयोग हेतु स्टील टिफिऩ बॉक्स उपहार स्वरूप दिया। इसी कड़ी में चन्द्रकांति स्वर्णकार द्वारा पॉलीथिन कंपास एवम रेखा यादव द्वारा स्केल , कटर भेंट किया गया । विद्यार्थियों को मोटिवेशनल ग्रीटिंग्स कार्ड दिया गया,इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष भगतराम माली उपस्थित रहे। कक्षा पाँचवीं से मुस्कान सिदार,टिकेश्वरी संवरा, सिद्धि यादव,नन्दनी बरेठ,मानवी देवांगन, धारा सिदार, समीर बसोड़ ,रिषभ माली,उदय मालाकार,हिमेश निषाद को कक्षा चौथी के विद्यार्थियों द्वारा विदाई दी गई ,बच्चों का मुँह मीठा कराया गया व भावी जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।
शाप्राशा बुटीपारा में 5वीं के बच्चों को दी विदाई

By
lochan Gupta
