सारंगढ़। साहू समाज सारंगढ़ रक्तमित्र सारंगढ़ के तत्वाधान में निशुल्क एचएलए जांच व सिकल सेल थैलेसीमिया हेतु जागरूकता शिविर, सिकल सेल थैलेसीमिया बच्चों हेतु ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित साहू भवन रानीसागर सारंगढ़ में किया गया जिसमें डा.डीडी साहू राधा कृष्ण हॉस्पिटल और रक्तमित्र संस्था सारंगढ़ के विशेष सहयोग से दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल गुरुग्राम के डॉ विकास दुआ एवं डांं परमिंदर सिंह जो बच्चों के द्धद्गड्डद्वड्डह्लश ओंकोलॉजिस्ट व बोन मैरो ट्रांस्प्लांट विशेषज्ञ हैं की उपस्थिति में 125 बच्चो का नि:शुल्क चेकअप किया गया। छग में सिकलसेल एवं थैले सीमिया बच्चो के लिए सेवा कर रही, कोई अपना सा हो ्य्रस्॥ स्नशह्वठ्ठस्रड्डह्लद्बशठ्ठ संस्था की संस्थापक काजल सचदेव ने सिकलसेल व थैले सीमिया जागरूकता निदान पर कार्यशाला ली। दूर दूर से आए सभी परिवारों की समस्याओं का समाधान व मिथकों को दूर किया। इन बच्चो की जीवनशैली, दवाई के बारे में बताये,अध्य. सुरेश सचदेव, संदीप कुकरेजा,जूही राजेश, विजय मथानी मेडि. ऑफिसर डा ममता पटेल, मेडि. ऑफिसर प्रास्वा. केन्द्र लेंध्रा के सहयोग से 92 एचएलए सैंपल कलेक्ट किए गए, यह एचएलए किट जर्मनी की संस्था ष्ठ्यरूस् ड्ढद्वह्यह्ल की तरफ से नि:शुल्क दी गई थी। इस शिविर में लगभग 125 बच्चों ने अपने जांच करवाये, 92 लोगो का एचएलए सैंपल कलेक्ट किया गया। रक्त मित्र समिति ने ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया, जिसमें रायपुर के ब्लड बैंक से विवेक साहू, चंदू साहू के सहयोग ब्लड बैंक से प्रेम लाल साहू तथा छत्तीसगढ़ में ब्लड मैन के नाम से प्रसिद्ध अभिषेक शर्मा का योगदान सराहनीय रहा। कैम्प में लिये गये एचएलए सैंपल को जाँच के लिए ष्ठ्यरूस् ड्ढद्वह्यह्ल जर्मनी भेजा जाएगा। पूरे कैम्प में 3 सौ लोगों ने अपनी भागीदारी दी। इस शिविर में जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जूनियर रेड क्रॉस के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पटेल के मार्गदर्शन एवं जिला संगठक जूनियर रेडक्रॉस लिंगराज पटेल के नेतृत्व में शाकउमा विद्यालय सारंगढ़ के जूनियर रेडक्रॉस के बालिकाओं ने अपनी सेवा पंजीयन जांच में डॉ के सहयोग भोजन वितरण एवं जांच में लाइन लगाने का कार्य किया। इस कार्य में प्राचार्य एसआर बैरागी ने भी सहयोग किया। शिविर में एएसपी सुरेशा चौबे मैडम, रायगढ़ राजकुमारी विजयश्री, समाज सेवी आरती सिंह, समासेवी महेंद्र अग्रवाल एडवोकेट मुकेश साहू, चिंता राम साहू, बरत साहू, कृष्ण कुमार साहू, सुरेश साहू, डॉ नीति साहू एमबीबीएस, डॉ ममता पटेल, जयप्रकाश पटेल, विजय अंचल अन्य गणमान्य नागरिकों को उपस्थिति रही। रक्तमित्र सारंगढ़ के खिलेश साहू, अनुज जायसवाल की भूमिका प्रमुख रही।
साहू धर्मशाला में एचएलए का सैंपल लिया गया

By
lochan Gupta
