सारंगढ़। जिले के सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे सामाजिक बुराइयों पर नकेल कसने जिला पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, एसडीओपी अविनाश मिश्रा के दिशा निर्देश और नेतृत्व में जिला के थाना क्षेत्रों में सामाजिक बुराई को कम करने धड़पकड़ की जा रही है। कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक कुलदीप तिवारी के दिशानिर्देश में कोसीर थाना के अंतर्गत कोसीर पुलिस देहात भ्रमण पर निकली हुई थी सहायक उप निरीक्षक बृजमोहन कश्यप और उनकी टीम को मुखबिर सूचना मिलने पर गांव पासीद में आम जगह जुआ खेलते 5 जुआडियों को पकड़ा गया व मुचलका जमानत पर छोड़ विवेचना में लिया गया। पासीद गांव में अलग अलग गांव से पहुंचे हुए जुआड़ी श्यामलाल चंद्रा उम्र 74 वर्ष दीपक साहू उम्र 27 वर्ष,तारा चंद साहू उम्र 30 वर्ष,सेतराम यादव उम्र 37 वर्ष और प्यारे लाल चंद्रा उम्र 40 से आम जगह पर जुआ खेलते 52 परियों के साथ दो गवाहों के साथ पकड़ा गया। छग जुआ प्रति. अधि. 2022 धारा (3)2 का अपराध घटित पाया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए सक्षम जमानतदार की मुचलका के आधार पर छोड़ा गया और विवेचना में ले लिया गया। वही कोसीर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव से आब. एक्ट के तहत 03 लोगों पर मामला दर्ज किया गया और धारा 34 (1) के तहत कार्य वाही किया गया। सामाजिक बुराई को कम करने अवैध महुआ कच्ची शराब बेचने वालो पर कार्यवाही हुई जिसमें सुनील कुमार उम्र 29 वर्ष लेंधरा से 04 लीटर बरामद,सुखराम धिरही उम्र 48 वर्ष डौकीजोर से 03 लीटर व ओमप्रकाश निराला उम्र 34 वर्ष सिंघनपुर से 03 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए सक्षम जमानतदार के आधार पर मुचलका जमानत पर छोड़ा गया और विवेचना में ले लिया गया।
बावन परियों के साथ 5 जुआड़ी पकड़ाए

By
lochan Gupta
