बिलासपुर। रायपुर पुलिस ने बिलासपुर के गांजा तस्कर को ट्रेन से गांजा लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, बिलासपुर में भी उत्तरप्रदेश के तस्कर को पुलिस ने 20 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। कुल 25 किलो गांजा जब्त किया गया है।
रायपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने पद संभालते ही अपने निजात अभियान पर काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और पुलिस अफसरों को नशे के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद रायपुर पुलिस भी एक्टिव हो गई है।
पांच किलो गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना प्रभारी गंज को सूचना मिली कि एक युवक बैग में गांजा लेकर बेचने की फिराक में है। पुलिस ने संदेही युवक की तलाश शुरू कर दी और घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से 5 किलो गांजा बरामद किया है।
पूछताछ में पता चला कि युवक आशुतोष शर्मा बिलासपुर के मस्तूरी का रहने वाला है। वह गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
20 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
इधर, बिलासपुर में गांजा लेकर उत्तर प्रदेश जाने के लिए वाहन की तलाश रहे 2 युवकों को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 20 किलो गांजा बरामद किया गया है। सोमवार की शाम तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक गांजा लेकर जा रहे हैं।
युवक उत्तर प्रदेश जाने के लिए प्राइवेट वाहन की तलाश कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम मझोला निवासी अवनीश ठाकुर (25) और ईशान भदौरिया उर्फ चमन (24) ओड़ीशा से गांजा लेकर आए थे।
तस्करी के लिए ट्रेन को बनाया सुरक्षित ठिकाना
पुलिस की जांच और पूछताछ में पता चला कि गांजा तस्कर ट्रेनों से गांजा लेकर ओडिशा से आते हैं। जिसके बाद यहां से बस या दूसरे साधन में आसपास के इलाकों में सप्लाई करते हैं। सडक़ मार्ग में पुलिस की सख्त चेकिंग के बाद तस्करों ने ट्रेन रूट को अपना ठिकाना बनाया है। जिसके बाद पुलिस स्टेशन और आसपास के इलाकों में संदेहियों पर नजर रखने लगी है।
रायपुर में पकड़ाया बिलासपुर का गांजा तस्कर
यूपी लेकर जा रहे 2 तस्कर भी गिरफ्तार, ट्रेनों में हो रही तस्करी
