रायगढ़। कल पूंजीपथरा पुलिस द्वारा ग्राम तुमीडीह महुआ चौक में रजनी चौहान नाम की महिला से 01 किलो 10 ग्राम गांजा जप्त किया गया है।
थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि तुमीडीह महुआ चौक में रजनी चैहान नाम की महिला अपने किराना दुकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री हेतु रखी है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ दुकान पर छापेमार कार्यवाही किया गया, जहां महिला के कब्जे में रखे एक झोला के अंदर प्लास्टिक पॉलिथीन में करीब एक किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 10,500 रूपये रखा मिला। महिला रजनी चौहान ( उम्र 34 वर्ष) साकिन डोंगामहुआ थाना तमनार हाल मुकाम महुआ चौक तुमीडीह थाना पूंजीपथरा द्वारा गांजा दुकान में चोरी छिपे बेचना स्वीकार किया गया है। आरोपिया के कृत्य पर थाना पूंजीपथरा में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई किया गया है।
एक किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार
