रायगढ़। लोकल गाडिय़ों को काम नहीं मिलने की बात को लेकर स्थानीय ट्रक मालिक संघ के द्वारा प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। शनिवार को इसके लिए एनटीपीसी के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी से बड़ी मात्रा मेंं फ्लाईऐश निकलता है। इसके परिवहन के लिए बाहर की एक कंपनी को ठेका दिया गया है। उक्त कंपनी के द्वारा लोकल गाडिय़ों को नहीं लेकर बाहर की गाडिय़ों से परिवहन कराया जा रहा है। इससे स्थानीय वाहन मालिकों को काम नहीं मिल रहा है। स्थानीय वाहन मालिक संघ के द्वारा यह बताया गया कि आरटीओ नियम के अनुसार सीजी पासिंग के अलावा बाहर की जो गाडिय़ां आती है वे यहां से माल लोड कर सकते हैं, लेकिन प्रदेश मेंं ही अनलोड नहीं कर सकते। वे छत्तीसगढ़ से बाहर ही माल अनलोड करने का माल लोड कर सकते हैं, लेकिन ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अन्य प्रदेशों की गाडिय़ां यहां आती है और वे यहां से माल लेकर छत्तीसगढ़ के अभनपुर व अन्य क्षेत्रों में माल अनलोड करती है, जिसे आरटीओ नियम का उल्लंघन बताया जा रहा है। इस बात को लेकर स्थानीय वाहन मालिक संघ के द्वारा शनिवार को एनटीपीसी के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस तरह की स्थिति कोरबा में थी, लेकिन कोरबा के स्थानीय वाहन मालिक संघ के द्वारा इस बात को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन से चर्चा की तो वहां स्थानीय वाहन से काम लिया जाने लगा।