रायगढ़। बीती रात अज्ञात युवक ने कलेक्टर के रसोईया से मारपीट करते हुए रुपए की मांग किया, लेकिन रुपए नहीं मिलने से उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के हरदी झरिया निवासी गोपाल दास महंत पिता सुकृत दास महंत (30 वर्ष) चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी में किराए के मकान में रहते हुए कलेक्टर बंगला में रसोईया का काम करता है। ऐसे में गुुरुवार रात को बंगला से काम खत्म होने के बाद अपने रूम आया और कुछ देर बाद कबीर चौक तरप बाइपास में घुमने के लिए चला गया। जिससे देर रात करीब 12 बजे के आसपास उधर अपनी स्कूली में वापस आ रहा था तो जुटमिल थाना क्षेत्र के रावण आटो के पास दो युवक रास्ते में खड़े थे, जिससे युवकों ने उससे लिफ्ट मांगा, तो उसने एक युवक को अपनी स्कूटी में बैठाकर शहर की ओर आ रहा था। इस दौरान बीच रास्ते में अंधेरा जगह देखकर युवक ने उसे रोकवाते स्कूटी से उतर गया और उससे रुपए की मांग करने लगा। जिससे गोपाल दास रुपए देने से मना किया तो उसके साथ हाथ-मुक्का से मारपीट शुरू कर दिया। जिससे गोपाल भी अपने बचाव करने में लगा ही था कि आरोपी युवक ने अपने पास रखे चाकू से उसके पेट में हमला कर मौके से फरार हो गया। ऐसे में गोपाल दास फिर से अपनी स्कूटी से पहले निजी अस्पताल गया, जहां डाक्टरों ने देखा तो उसे रेफर कर दिया, जिससे जिला अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि उपचार के बाद स्थिति में सुधार हो रहा है।
कलेक्टर के रसोईया पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार
