खरोरा। आज भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिंदी, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा में हाई स्कूल सर्टिफिकेट व हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 हेतु ब्रीफि़ंग सेशन का आयोजन किया गया। केंद्राध्यक्ष रजनी मिंज, सहायक केंद्राध्यक्ष हरीश देवांगन, पुरषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन ने सभी चालीस पर्यवेक्षक को दिशा निर्देश दिए।परीक्षा में विद्यार्थी 9 बजे स्थान ग्रहण करेंगे,9 बजकर पांच मिनट में उत्तर पुस्तिका का वितरण किया जाएगा। 9 बजकर दस मिनट में अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र वितरण होगा। पश्चात सवा नौ बजे से सवा बारह बजे तक छात्र उत्तर लेखन का कार्य करेंगे। उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर के साथ साथ प्रश्न पत्र सेट लिखना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र साधारण कैलकुलेटर, साइंटिफिक कैलकुलेटर, मोबाइल, स्मार्ट वाच आदि लाना वर्जित है। विद्यार्थी काला या नीला पेन का उपयोग कर सकते हैं। ज्ञातव्य है कि इस विद्यालय से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहरेंगा, पचरी ,बेलदार सिवनी ,इलदा, सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा, ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा, हेल्पिंग हैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल खरोरा के विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं।हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में 234 छात्र हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 315 अर्थात कुल 549 छात्र छात्रायें सम्मिलित हो रहे हैं।